Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में 9 नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

Published

on

बिहार में 9 नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

Loading

बिहार में 9 नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामदसासाराम| बिहार में नक्सल प्रभावित रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र से पुलिस ने नौ संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कई हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। रोहतास जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) मोहम्मद सुहैल ने सोमवार को बताया कि यह अभियान पिछले दो दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया। इस दौरान बड्डी थाना क्षेत्र के पनारीघाट गांव के पास से प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के नौ नक्सलियों गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान विंध्याचल चौधरी, विजय मुसहर, पप्पू यादव, मनोज यादव, उरांव, धुपन सिंह, बली राम, विजय राम और शिवमूरत राम के रूप में की गई है।

सुहैल ने बताया कि इन नक्सलियों के पास से तीन राइफल, दो देसी पिस्तौल, 43 गोलियां, 40 इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, बम बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री सहित अन्य कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending