Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन का सीरिया में आईएस के खिलाफ हवाई हमला शुरू

Published

on

Loading

लंदन। ब्रिटेन की संसद ने सीरिया में आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर हवाई हमलों की मंजूरी दे दी, जिसके बाद देश ने आईएस के खिलाफ बमबारी शुरू कर दी है। ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) टॉरनाडो जेट ने गुरुवार को आईएस के खिलाफ पहला हवाई हमला किया।

आईएस के खिलाफ हवाई हमले से संबंधित प्रस्ताव के पक्ष में ब्रिटेन के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में 397 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 223 मत पड़े।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्ताव पर लगभग 10 घंटे चर्चा हुई और इसके बाद मतदान हुआ, जिसमें बहुमत से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

संसद में बुधवार रात मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसके बाद गुरुवार को चार टॉरनाडो जेट ने यूरोपीय देश साइप्रस के अक्रोतिरी स्थित आरएएफ के अड्डे से उड़ान भरी और आईएस के ठिकानों पर हमले किए।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending