Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

2.4 करोड़ उपभोक्ताओं ने कभी नहीं किया ट्विट

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क| माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अमेरिकी सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को सौंपे गए ताजा आंकड़ों से पता चला है कि 28.4 करोड़ ट्विटर उपभोक्ताओं में से लगभग 2.4 करोड़ उपभोक्ताओं ने कभी ट्विट नहीं किया है। ‘वैल्यूवॉक’ की रपट के मुताबिक कुल ट्विटर उपभोक्ताओं में से लगभग 8.5 प्रतिशत उपभोक्ता कभी भी ट्विट सेवा का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

इस दस्तावेज में उन मोबाइल एप्लिकेशनों का जिक्र है, जिनसे जुड़े उपभोक्ता एप्लिकेशन के प्रयोग को लेकर बिल्कुल निष्क्रिय हैं। एसईसी के दस्तावेज के मुताबिक कि हमारे प्लेटफॉर्म पर फर्जी और स्पैम खातों की भरमार है। अनुमान है कि हमारे मासिक सक्रिय उपभोक्ताओं (एमएयू) में से पांच प्रतिशत से कम फर्जी और स्पैम खाते वाले हैं। दस्तावेज में कहा गया है, “हालांकि ये अनुमान खातों के नमूनों की आंतरिक समीक्षा पर आधारित हैं। इस निर्णय पर पहुंचने से पहले हमने महत्वपूर्ण राय बनाई है।”

ट्विटर के एसईसी दस्तावेजों से पता चला है कि 28.4 करोड़ उपभोक्ताओं में से 2.4 करोड़ ऐप्स या फिर इस प्लेटफॉर्म से जुड़े सॉफ्टवेयर के हिस्से हैं। रपट के मुताबिक कि सभी ट्विटर उपभोक्ताओं में से 11 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर ट्विटडेक या हूट्सूट जैसे एप्लिकेशन से जुड़े हैं, जो संभावित रूप से ट्विटर के सबसे अधिक सक्रिय उपभोक्ता हैं। इनमें से 8.5 प्रतिशत उपभोक्ता ट्विटर का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करते।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending