Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

11 सिमी कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

Published

on

Loading

इंदौर की विशेष न्यायाधीश, इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया,

Simi

इंदौर | इंदौर की विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सोमवार को इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 11 कार्यकर्ताओं को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। आरोपियों में सफदर नागौरी भी शामिल है। जिला लोक अभियोजक विमल कुमार मिश्रा ने बताया, “विशेष अपर सत्र न्यायाधीश बी.के. पालौदा ने 11 सिमी कार्यकर्ताओं को धारा 122-ए, 124-ए (देशद्रोह), विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप और विस्फोटक अधिनियम का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।”

मिश्रा के मुताबिक, जिन 11 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, उनमें से 10 गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं। इनका एक साथी मुनरोज जमानत पर छूटा था, जिसे फैसला आने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गुरुवार को सफदर नागौर सहित अन्य आरोपियों के बयान दर्ज किए गए थे। भारी सुरक्षा के बीच सुबह से लेकर शाम तक सुनवाई का दौर चला था, बंद कमरे में न्यायालय ने इन आरोपियों से लगभग 334 सवाल पूछे गए थे। सोमवार को न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाया।

लगभग नौ वर्ष पूर्व 26 मार्च, 2008 की दरम्यानी रात को पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) ने धार जिले के पीथमपुर इलाके में दबिश दी थी, मगर आरोपी एक भी हाथ नहीं आया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस बल ने इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के श्याम नगर में एक स्थान पर दबिश देकर हथियारों और विस्फोटक सामग्री से साथ आरोपियों को पकड़ा था।

Continue Reading

नेशनल

मिर्जापुर में बोले पीएम मोदी- हमारे देश का पवित्र संविधान इंडी गठबंधन के निशाने पर है

Published

on

Loading

मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मिर्जापुर के बरकछा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ का ये म​हीना हमारी परंपरा में विशेष होता है और इसका हर मंगलवार बहुत खास होता है. इस बार का बुढ़वा मंगल और भी विशेष है, क्योंकि 500 साल बाद ये पहला बुढ़वा मंगल होने वाला है, जब बजरंग बली के प्रभु राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजे होंगे. 6 चरणों के मतदान में देश ने तीसरी बार भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार को पक्का कर दिया है. भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया? इसका सीधा-सीधा कारण है- नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा.

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों को देश अच्छी तरह जान गया है. ये लोग घोर सांप्रदायिक हैं. ये लोग घोर जातिवादी हैं. ये लोग घोर परिवारवादी हैं. जब भी इनकी सरकार बनती है, ये लोग इसी आधार पर फैसला लेते हैं. कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है। जो आतंकी पकड़े जाते थे, उनको भी ये सपा वाले छोड़ देते थे। जो पुलिस अफसर इसमें आनाकानी करता था, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी। इन्होंने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन हो या जमीन, कब छिन जाए कोई नहीं जानता था और सपा सरकार में माफिया को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश का पवित्र संविधान भी इनके (इंडी गठबंधन) निशाने पर है। ये SC-ST-OBC का आरक्षण लूटना चाहते हैं। हमारा संविधान साफ-साफ कहता है, धर्म के आधार आरक्षण हो ही नहीं सकता. 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। तब सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था, जैसे दलितों, पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ​ही मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाएगा। सपा ने कहा था, वो इसके लिए संविधान तक बदल देगी। सपा ने घोषणा की थी कि पुलिस और पीएसी में भी 15 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा। ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किस तरह SC-ST-OBC का हक छीनने पर तुले हुए थे।

Continue Reading

Trending