Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हॉलीवुड हस्तियां जुटाएंगी नेपाल के लिए मदद

Published

on

Loading

काठमांडू| भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल में पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए मदद जुटाने के उद्देश्य से हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल योह को जोड़ने के बाद बहुप्रशंसित बौद्ध नेता ग्यालवांग द्रुक्पा अन्य हॉलीवुड हस्तियों और फिल्म कलाकारों से भी मदद मिलने को लेकर आशावान हैं।

हिमालय की गोद में स्थित 800 साल पुराने द्रुक्पा समाज के आध्यात्मिक गुरु हॉलीवुड हस्तियों से नेपाल की सहायता के लिए हाथ मिला रहे हैं। इस सूची में अकादमी पुरस्कार विजेता सुसान सैरैनडन, स्टीवन सीगल और भारतीय फिल्म हस्ती आमिर खान का नाम शामिल है। द्रुक्पा समाज के लगभग 1,000 भिक्षु केंद्र हैं।

ग्यालवांग द्रुक्पा ने आईएएनएस के संवाददाता को बताया, “मैं सुसान सैरेंडन, स्टीवन सीगल और आमिर खान जैसी हस्तियों के संपर्क में हूं और वे हमारे एनजीओ लिव टू लव इंटरनेशनल के नेपाल में दीर्घकालिक पुनर्निर्माण कार्यक्रम से निश्चित तौर पर जुड़ेंगे।”

प्राकृतिक आपदा को प्रकृति की चेतावनी बताते हुए अक्सर यात्रा करने वाले आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि नेपाल के लिए और अधिक सहायता जुटाने के मकसद से वह इस सप्ताह अमेरिका, भारत और जेनेवा का दौरा करेंगे। ग्यालवांग को लैंगिक समानता को बढ़ावा देने वाले और सक्रिय पर्यावरणविद के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने कहा, “जिस दौरान भूकंप आया उस समय तेज बारिश हो रही थी और चारों तरफ अंधेरा था। यह दर्दनाक तो था, लेकिन यह पूरी दुनिया के लिए चेतावनी भी थी।”

नेपाल, भूटान और भारत में सक्रिय रहने वाले ग्यालवांग ने कहा, “इस आपदा के बाद हम असुरक्षित इमारतों का निर्माण नहीं कर सकेंगे और न ही पारिस्थितिक रूप से प्रतिकूल माहौल में रह सकेंगे।”

‘लिव टू लव’ फाउंडेशन ने रविवार को भूकंप प्रभावित रामकोट और थापल गांव को गोद लिया। ये गांव द्रुक्पा समाज द्वारा संचालित द्रुक अमिताभ पर्वतीय आश्रम के करीब स्थित हैं। आश्रम में भी काफी नुकसान हुआ है।

‘लिव टू लव’ की ब्रांड ऐम्बेसडर मिशेल योह राहत अभियान में शामिल होने के लिए पिछले सप्ताह यहां आई थीं।

शुरुआती सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस आपदा में 10 लाख से अधिक इमारतें पूर्ण रूप से अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस आपदा में पांच से 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

आध्यात्मिक नेता ने कहा कि गोद लिए गए गांवों में सामुदायिक हॉल स्थापित किए जाएंगे। इन गांवों की जनसंख्या 1,000 से अधिक है और यहां पर 85 फीसदी घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उन्होंने कहा, “प्राथमिक रूप से हमारी योजना नुवांकोट, रासुवा, सिंधुपालचौक और रामेछाप जिलों में आठ सामुदायिक हॉल बनाने की है, ताकि मानसून के पहले 2,000 से अधिक लोगों को आश्रय उपलब्ध हो सके। गोद लिए गए गांवों में भूकंप रोधी मकानों के लिए नक्शा बनाने की भी योजना पर विचार किया जा रहा है।”

द्रुक्पा ने कहा, “लिव ऑफ लव फाउंडेशन बेहद नया है, लेकिन इसकी मनोवृत्ति बहुत पुरानी है।”

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending