Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सुनंदा मामले में थरूर से पूछताछ जल्द : दिल्ली पुलिस

Published

on

Loading

नई दिल्ली| सुनंदा पुष्कर मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर से जल्द पूछताछ हो सकती है। दिल्ली पुलिस प्रमुख बी.एस. बस्सी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बस्सी ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे पता है कि थरूर दिल्ली में हैं। विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है और यदि जरूरत पड़ी, तो वे उन्हें (थरूर) बुला लेंगे।”
केरल के आयुर्वेदिक केंद्र में इलाज कराने के बाद थरूर रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं। 17 जनवरी, 2014 को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर दिल्ली के एक होटल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। पुलिस के मुताबिक, जहर देकर उनकी हत्या की गई।

एक सवाल के जवाब में बस्सी ने कहा कि इस मामले में जरूरत पड़ी, तो पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से भी पूछताछ की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि मौत से कुछ दिन पहले सुनंदा का थरूर से झगड़ा हुआ था। उन्होंने ट्विटर पर कथित तौर पर थरूर के मेहर से प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया था।

बस्सी ने कहा कि होटल के जिस कमरे में सुनंदा मृत पाई गई थीं, वहां सबूतों से साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

थरूर द्वारा हाल में दिल्ली पुलिस को लिखे गए पत्र पर बस्सी ने कहा, “मुझे वह पत्र मिला है, लेकिन उसका जवाब देने की मैं जरूरत नहीं समझता।”

उन्होंने कहा, “हर किसी को बोलने का अधिकार है।”

बस्सी ने कहा कि एसआईटी मामले के हर पहलू की गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच दल जल्द ही तर्कसंगत निष्कर्ष पर पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा कि जहरीला पदार्थ तथा उसकी मात्रा की जांच के लिए सुनंदा के विसरा को विदेश भेजने का काम जारी है।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending