Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

शेयर बाजार : सेंसेक्स, निफ्टी में आधा फीसदी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

Published

on

Loading

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)| बीते सप्ताह शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए और साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 219.31 अंकों या 0.59 फीसदी के तेजी के साथ 37,556,16 पर तथा निफ्टी 82.45 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 11,360.89 पर बंद हुआ। सोमवार को बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 157.55 अंकों या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 37,494.40 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 112.18 अंकों या 0.30 फीसदी के तेजी के साथ 37,606.58 पर बंद हुआ।

बुधवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 84.96 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 37,521.62 पर बंद हुआ। गुरुवार को अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की आशंका के बीच सेंसेक्स 356.46 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 37,165.16 पर बंद हुआ। शुक्रवार को लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी लौटी और सेंसेक्स 391 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 37,556.16 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे – पॉवरग्रिड (5.57 फीसदी), वेदांत (0.93 फीसदी), महिंद्रा एंड महिद्रा (1.08 फीसदी), कोल इंडिया (6.32 फीसदी) और ओएनजीसी (3.41 फीसदी)। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – एचडीएफसी (3.43 फीसदी), मारुति सुजकी इंडिया (1.36 फीसदी) और टाटा मोटर्स (3.34 फीसदी)।

आर्थिक मोर्चे पर, देश के अप्रैल-जून का राजकोषीय घाटा 4.29 लाख करोड़ रुपये या बजटीय अनुमान का 68.7 फीसदी रहा, जबकि पूरे वर्ष का अनुमान 6.24 लाख करोड़ रुपये है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1 अगस्त को अपनी मौद्रिक समीक्षा बैठक में प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि की, जिससे रेपो रेट बढ़कर 6.5 फीसदी हो गया।

वैश्विक मोर्चे पर, चीन का सेवा क्षेत्र जुलाई में पिछले पांच महीनों में पहली बार कमजोर पड़ा और निक्केई नॉन-मैनुफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) गिर कर 54.00 पर आ गया, जो जून में 55.0 पर था। इस सूचकांक में 50 से कम का अंक मंदी का तथा 50 से अधिक अंक तेजी का संकेत है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending