Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप: यूएई को हराकर वेस्‍टइंडीज ने बरकरार रखी उम्‍मीद

Published

on

आईसीसी विश्व कप-2015, नेपियर, वेस्टइंडीज, संयुक्त अरब अमीरात, छह विकेट से हरा दिया, कप्तान जेसन होल्डर, जेरोम टेलर

Loading

नेपियर| वेस्टइंडीज ने कप्तान जेसन होल्डर (27-4) व जेरोम टेलर (36-3) की उम्दा गेंदबाजी और फिर जानसन चार्ल्स (55) तथा जोनाथन कार्टर (नाबाद 50) की तेज बल्लेबाजी की बदौलत मैक्लीन पार्क मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने अंतिम पूल मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छह विकेट से हरा दिया।

यूएई को 175 रनों पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज को अगले दौर में पहुंचने के लिए अपनी सम्भावनाओं को बरकरार रखने के लिए यह मैच किसी भी हाल में 32 ओवरों से पहले जीतना था। चार्ल्स और कार्टर के अलावा दिनेश रामदीन ने 33 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज को चार विकेट के नुकसान पर 30.0 ओवरों में जीत दिला दी।

इस तरह कैरेबियाई टीम जीत से मिले दो अंक हासिल करके अपने कुल अंकों की संख्या छह करने में सफल रही। वह अब पाकिस्तान और आयरलैंड की बराबरी पर आ गई है और साथ ही साथ इन दोनों टीमों की तुलना में उसका नेट रन रेट भी आंशिक तौर पर बेहतर हो गया है।

जीत के लिए प्रयासरत वेस्टइंडीज की शुरुअत अच्छी नहीं रही। ड्वायन स्मिथ (15) का विकेट 33 के कुल योग पर गिर गया। स्मिथ ने नौ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया तथा 19 गेंदों तक विकेट पर रहते हुए टीम को तेज शुरुआत दी।

इसके बाद मार्लन सैमुएल्स (9) और चार्ल्स ने दूसरे विकेट के लिए 20 रन जोड़े। सैमुएल्स का विकेट 53 के कुल योग पर गिरा। उनकी विदाई के बाद कार्टर और चार्ल्स ने 56 रनों की साझेदारी निभाई। आंद्रे रसेल (7) ने निराश किया लेकिन इसके बाद कार्टर और रामदीन ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 58 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। रामदीन ने 50 गेंदों पर दो चौके लगाए।

चार्ल्स ने 40 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए जबकि कार्टर ने 58 गेदों का सामना कर पांच चौके लगाए। कप्तान होल्डर मैन आफ द मैच चुने गए। इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 47.4 ओवरों तक ही कैरेबियाई आक्रमण पंक्ति का सामना कर सकी।

एक समय यूएई ने 46 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन अमजद जावेद (56) और नासिर अजीज (60) ने सातवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। नासिर ने 86 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए जबकि अहजद ने 99 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा मोहम्मद नवीद ने 14 और एएम गुगरू ने नाबाद 10 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से होल्डर और टेलर के अलावा आंद्रे रसेल ने दो और मार्लन सैमुएल्स ने एक विकेट लिया।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending