Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ में अबुल कलाम पर संगोष्ठी कल से

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक 19 नवम्बर को यहां के होटल क्लार्क अवध में भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद, भारत सरकार द्वारा किया गया है। उद्घाटन सत्र में राज्यपाल एक पुस्तक का लोकार्पण भी करेंगे तथा प्रो. रिजवान कैसर आधार व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

इसी सत्र में पद्मश्री मुज्जफर हुसैन, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद स्वागत उद्बाोधन देंगे तथा प्रो. इर्तिजा करीम संगोष्ठी का परिचय देंगे। संगोष्ठी का विषय ‘समकालीन युग में मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रासंगिकता’ रखा गया है जिसमें देश के जाने माने विद्वान सम्मिलित होंगे। उद्घाटन के बाद संगोष्ठी का पहला सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता प्रो. शारिब रूदौलवी एवं प्रो. मलिक जादा मंजूर करेंगे। सत्र में प्रो. अब्दुल सत्ताल दलवी, ख्वाजा ए. मुंतकिम, प्रो. वहाब कैसर, प्रो. अनवर मुअज्जम, फिरोज अहमद बख्त एवं कुमार विक्रम अपने पर्चे प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वामिक खान करेंगे।

संगोष्ठी का दूसरा सत्र 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसका शीर्षक ‘उर्दू पत्रकारिता और मौलाना अबुल कलाम आजाद’ होगा। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. अब्दुल सत्तार दलवी एवं अतहर नबी करेंगे। सत्र में प्रो. मलिक जादा मंजूर, आबिद सुहैल, प्रो. एम. शाफे किदवई, शाहिद लतीफ एवं डॉ. अब्बास रजा नैय्यर अपने पर्चे प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सैय्यद शफीक अशरफी करेंगे।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending