Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रेप के आरोप में पीस पार्टी के अध्यक्ष डा. अयूब गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मोहम्मद अयूब को 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। डॉ. अय्यूब पर आरोप है उन्होंने एक युवती को डॉक्टर बनाने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया।

छात्रा ने 24 फरवरी को दम तोड़ दिया था, जिसके बाद उसके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में कहा गया कि अयूब ने 2012 में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए युवती और उसके परिवार वालों से संपर्क किया था। चुनाव जीतने के बाद वह युवती को डॉक्टर बनाने का झांसा देकर लखनऊ लाए और एक निजी इंस्टीट्यूट में नर्सिंग में दाखिला कराकर उसका यौन शोषण करने लगे। इसके बाद पीडि़ता से पीछा छुड़ाने के लिए गलत दवाइयां देकर उसकी किडनी और लिवर भी खराब कर दिया।

डॉ. अय्यूब के वकील ने बताया कि मामले की जांच कर रहे सीओ अलीगंज विवेक त्रिपाठी ने मंगलवार को अय्यूब को बयान देने के लिए ऑफिस बुलाया था। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। वहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बता दें कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में अयूब डुमरियागंज सीट से चुनाव लडे लेकिन चौथे स्थान पर आये। यहां भाजपा के राघवेंद्र प्रताप सिंह विजयी रहे।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending