Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

रणजी ट्रॉफी : पाटीदार के शतक से मजबूत स्कोर की ओर मध्य प्रदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| रजत पाटीदार (नाबाद 110) की शतकीय पारी के दम पर मध्य प्रदेश ने डिंडिगुल में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के पहले दिन गुरुवार को अपने कदम मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ा दिए हैं। एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर जारी इस मैच के पहले दिन का अंत मध्य प्रदेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 214 के स्कोर के साथ किया।

पाटीदार ने अभी तक 254 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे हैं। उनके अलावा आर्यमन बिरला ने 166 गेंदों में छह चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली।

कप्तान नमन ओझा ने 92 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए।

तिरुवनंतपुरम के सेंट जेवियर कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे इस ग्रुप के एक अन्य मैच में केरल ने हैदराबाद के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 231 रनों के साथ किया।

केरल के लिए सलामी बल्लेबाज जलज सक्सेना ने 57 रन बनाए। संजू सैमसन ने 53 रनों का योगदान दिया। कप्तान सचिन बेबी 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक 132 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके लगाए हैं।

नादौन के अटल बिहारी स्टेडियम में इसी ग्रुप के एक और मुकाबले में बंगाल ने मेजबान हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच के पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 266 के स्कोर के साथ किया है।

बंगाल के लिए अभी तक सबसे ज्यादा 55 रन कप्तान मनोज तिवारी ने बनाए हैं। उनके अलावा अनुस्तुप मजूमदार ने 52 रनों का योगदान दिया। हिमाचल के लिए पंकज जायसवाल और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

विशाखापट्टनम में इसी ग्रुप का एक और मैच पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच खेला जा रहा है जिसमें पंजाब ने खराब शुरुआत से बाहर निकल कर दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 261 के स्कोर के साथ किया।

पंजाब को यहां तक लाने में कप्तान मनदीप सिंह (68), सनवीर सिंह (नाबाद 63), युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (56) का अहम योगदान रहा। पंजाब ने चार के कुल स्कोर पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद इन तीनों बल्लेबाजों ने टीम को संभाला।

सनवीर के साथ अर्पित पन्नू 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

आंध्र प्रदेश के लिए बंदारू अयप्पा ने तीन और कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending