Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ये क्या ! SOUTH AFRICA में जी भरके नहाने को तरसेगी TEAM INDIA

Published

on

Loading

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। टीम इंडिया का असली टेस्ट इसी दौरे से होना है। पहला टेस्ट पांच जनवरी से शुरू हो रहा है लेकिन टीम इंडिया को टेस्ट से पहले ही एक चेतावनी दे डाली गई है लेकिन यह खेल के लिए नहीं बल्कि एक दूसरे कारण के लिए।

दरअसल टीम इंडिया को पानी संभलकर खर्च करने लिए कहा गया है। इतना ही नहीं चेतावनी के तौर पर कहा गया है कि टीम इंडिया के खिलाडिय़ों को सिर्फ दो मिनट तक नहाने की इजाजत मिली है।

भारतीय खिलाड़ियों को नहाते हुए फोटो के लिए इमेज परिणाम

केपटाउन से मिली जानकारी के अनुसार दरअसल, यहां पर पानी बचाने का अभियान तेजी से चल रहा है, ऐसे में भारतीय खिलाडिय़ों को इतना कड़ा आदेश दिया गया है। गौरतलब हो कि केपटाउन शहर पानी की कमी से जूझ रहा है, इसलिए यहां पानी सुरक्षित करने के पुख्ता प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि वहां अभी गर्मी पड़ रही है ऐसे में यह निर्देश खिलाडिय़ों को रास नहीं आ रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार इस समय नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं ऐसे में ताजा होने के लिए उन्हें नहाने की जरूरत है। होटल प्रशासन ने खिलाडय़िों को 2 मिनट से अधिक शॉवर न लेने के लिए कहा है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी हैरान है।

team india को नहाते हुए फोटो के लिए इमेज परिणाम

साल 2015 के बाद से लगातार नौ श्रृंखलाएं अपने घर में जीतनने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की बाहरी परिस्थितियों में अग्नि परीक्षा शुक्रवार से होगी जब वह पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में अपने ऊपर लगे विदेशी जमीन पर खराब प्रदर्शन के दाग को धोने उतरेगी। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शुमार भारतीय टीम से पार पाना दक्षिण अफ्रीका के लिए भी किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने जा रहा है।

Indian players asked their shower time to two minutes in capetown

भारत ने पिछली नौ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर आस्ट्रेलिया के लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने के विश्व रिकार्ड की बराबरी की है। पहला टेस्ट शुक्रवार से यहां न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।

खेल-कूद

NADA ने रेसलर बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए किया निलंबित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से बजरंग के पेरिस ओलंपिक में खेलने के सपने पर संकट के बादल छाए हैं। जानकारी के अनुसार बजरंग पुनिया 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के लिए अपना सैंपल देने में विफल रहे, जिसके बाद नाडा ने उन्हें भविष्य के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से निलंबित करने का आदेश जारी किया।

भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालों में पुनिया, ओलंपियन साक्षी मलिक और विनेश सहित अन्य शीर्ष पहलवानों की कतार में सबसे आगे थे। निलंबन के बाद टोक्यो ओलंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले पुनिया को इस महीने के अंत में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेने से रोक दिए जाने की संभावना है। 65 किग्रा वर्ग में अभी तक किसी भी भारतीय ने ओलंपिक कोटा नहीं जीता है।

निलंबन पत्र वर्ल्ड यूनाइटेड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की भंग हो चुकी तदर्थ समिति को भेजा गया था। वहीं, बजरंग ने कुछ महीने पहले एक वीडियो जारी कर डोप कलेक्शन किट के एक्पायर होने का आरोप लगाया था। उन्होंने डोप नियंत्रण अधिकारी के निर्देश की अवहेलना की और दावा किया कि नाडा अधिकारियों ने अभी तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया है।

Continue Reading

Trending