Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

यूरोपा लीग : फेयेनूर्ड ने सेविला को 2-0 से हराया

Published

on

Loading

रोटर्डैम| यूरोपा लीग के तहत स्टेडियोन फीजेनूर्ड में नीदरलैंड्स की फुटबाल क्लब फेयेनूर्ड ने मौजूदा चैम्पियन स्पेन के सेविला को 2-0 से हराकर अंतिम-32 में जगह बना ली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गुरुवार को खेले गए इस मैच का पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद जेंस टूर्नस्ट्रा ने 55वें मिनट में गोल कर फेयेनूर्ड को पहली बढ़त दिलाई।A football player kicks the ball during the UEFA Champions League football match Lille vs. Copenhagen on August 29, 2012 at the Grand stade in Villeneuve d'Ascq, northern France. AFP PHOTO DENIS CHARLET

इसके बाद मैच खत्म होने के सात मिनट पहले करीम एल अहमदी ने दूसरा गोल किया। एक अन्य मैच में क्रोएशिया की एनके रिजेका क्लब ने बेल्जियम की स्टैंडर्ड लीगे को 2-0 से हराया। फेयेनूर्ड अब अपने ग्रुप-जी में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि सेविला आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

खेल-कूद

ऋषभ पंत पर लगा बैन, अगले मैच में नहीं आएंगे नजर, जानें वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लग गया है। ऐसे में अब पंत अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंत पर ये बैन स्लो ओवर रेट के चलते लगा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर सात मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।’”

दिल्ली की टीम को इससे पहले सत्र की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था। आईपीएल के बयान के मुताबिक,‘‘न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।’’ इस मामले में दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों को पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है।

Continue Reading

Trending