Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मोदी को आईना दिखाएगा बिहार : लालू

Published

on

Loading

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार विधानसभा में सत्ताधारी महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार आईना दिखाएगा। पटना में उन्होंने कहा, “महागठबंधन 243 में से कम से कम 180 सीटों पर जीत दर्ज करेगा और मोदी को बिहार आईना दिखाएगा।”

लालू ने हालांकि यह भी कहा कि त्योहार के बीच चुनाव होना है, इस कारण भाजपा क्षेत्र में अफवाह फैलाकर कुछ गड़बड़ी भी कर सकती है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि राजद, जद (यू) और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी है। इस गठबंधन को ‘महागठबंधन’ नाम दिया गया है। इधर, लालू प्रसाद ने सोशल साइट फेसबुक के जरिए भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है।

अपने फेसबुक वॉल पर लालू ने लिखा, “बिहार चुनाव में सभी गरीब, किसान, युवा मिलकर पूरे देश की तरफ से पूंजीपतियों की मित्र पार्टी भाजपा की वादाखिलाफी का पुरजोर बदला उसके खिलाफ वोट देकर लेंगे।” उन्होंने केंद्र सरकार के विकास के दावे पर तंज कसते हुए आगे लिखा, “औद्योगिक उत्पादन में गिरावट, निर्यात में कमी, बेरोजगारी, कमजोर रुपया, बढ़ती महंगाई, आत्महत्या करते किसान, ठप्प होती अर्थव्यवस्था.. तो फिर किसका विकास? कौन से विकास की बात कर रहे हैं मोदी?”

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending