Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

‘मैन ऑफ स्टील’ हेमंत गुप्ता ने एवरेस्ट फतह किया

Published

on

Loading

जमशेदपुर, 28 मई (आईएएनएस)| टाटा स्टील के कर्मचारी हेमंत गुप्ता ने शनिवार सुबह माउंट एवरेस्ट फतह कर ली।

हेमंत के साथ इस अभियान में टाटा स्टील की एक अन्य कर्मचारी पायो मुर्मू भी थीं, लेकिन खराब मौसम के कारण समिट के लिए अंतिम प्रयास में सफल नहीं हो पाईं। दोनों पर्वतारोहियों के सोमवार को आधार शिविर वापस लौटने की उम्मीद है। टाटा स्टील ने एक बयान में कहा है कि ग्राउंड जीरो से मिली रपट के अनुसार, अपने एवरेस्ट अभियान में तेजी से आगे बढ़ते हुए टाटा स्टील के कर्मचारी हेमंत गुप्ता ने रविवार सुबह 6.25 बजे माउंट एवरेस्ट फतह कर ली।

अभियान के आरंभ में टाटा स्टील के चीफ एडवेंचर प्रोग्राम, बचेंद्री पाल ने कहा था, एवरेस्ट ने हमेशा मानवीय प्रयास की चुनौती के प्रतीक एवं उसके नेतृत्व का प्रतिनिधित्व किया है। उसकी शक्तियों व कमजोरियों, उसके अप्रोच में विनम्र होने और उसकी क्षमताओं को परखा है। सभी सीखे गए कौशल ने न केवल हिमालय में पहाड़ों को जीतने में, बल्कि उनके वास्तविक जीवन में भी मदद की है, जिसने उन्हें बेहतर व्यक्ति बनाया है और जिसके कारण उन्हें, उनके संगठन या समुदाय को फायदा हुआ है।

इससे पहले हेमंत गुप्ता ने 2015 में विश्व की शीर्ष सात चोटियों में से एक अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकॉन्कागुआ (22860 फीट) पर विजय पाई थी। फिर गंगोत्री क्षेत्र में माउंट भागीरथी (21310 फीट), नेपाल में आईलैंड पीक (20400 फीट) और हिमाचल प्रदेश में हिमालय की स्पीति घाटी में माउंट कनामो (19600 फीट) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी।

बयान के अनुसार, वर्ष 2011 में आईआईटी, बंबई से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग एंड मैटेरियल साइंस में बीटेक करने के बाद 27 वर्षीय हेमंत गुप्ता ने ओडिशा के कलिंगानगर में टाटा स्टील के नए संयंत्र में मैनेजमंेट ट्रेनी के रूप में जॉइन किया था। एडवेंचर के साथ उनका पहला सामना मनाली में राष्ट्रीय पर्वतारोहण संस्थान (नेशनल माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट) के एक महीने के मूल पर्वतारोहण पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के दौरान हुआ। रोमांच के प्रति उनका गहरा लगाव था, जिसके कारण वह सितंबर 2013 में एडवेंचर प्रोग्राम डिपार्टमेंट में शामिल हुए।

Continue Reading

खेल-कूद

आउट होने के बाद अंपायर से भिड़े संजू सैमसन, BCCI ने ठोंका जुर्माना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन आईपीएल 2024 के 56वें मैच में विवादित अंदाज में आउट हुए और फिर अंपायर से बहस करने के कारण बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना ठोंक दिया।अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया।

डीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी।
सैमसन की 46 गेंदों में 86 रनों की बेहतरीन पारी का अंत विवादित रहा। शाई होप ने मुकेश की गेंद पर बाउंड्री रोप के पास सैमसन का एक शानदार कैच लपका। ऐसा लगा कि होप ने गेंद को सफलतापूर्वक पकड़ लिया था और कई रीप्ले को देखकर भी यही लगा, लेकिन एक ऐसा एंगल भी था जिसने कैच को लेकर थोड़ा संदेह पैदा कर दिया। हालांकि, तीसरे अंपायर ने अंततः पहले दो रीप्ले पर भरोसा किया और सैमसन को आउट घोषित कर दिया।

इसके बाद शुरुआत में डगआउट की ओर बढ़ रहे सैमसन रिप्ले देखने के बाद अंपायर के फैसले से असंतुष्ट दिखे और अंपायरों से बहस करने लगे। हालांकि थोड़ी देर बहस करने के बाद संजू को अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन जाना पड़ा। अब बीसीसीआई ने सैमसन के इस व्यवहार के लिए जुर्माना ठोक दिया है।

बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 7 मई, 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और सजा को स्वीकार भी कर लिया है। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।

Continue Reading

Trending