Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मजबूरीवश पाकिस्तान को हटाना पड़ा बॉलीवुड फिल्मों से प्रतिबंध

Published

on

Loading

bolywood movies in Pakistanइस्लामाबाद। पाकिस्तान फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सोमवार को भारतीय फिल्मों पर लगाए गए स्वघोषित प्रतिबंध को हटाने के फैसले की निंदा की। यह प्रतिबंध करीब दो महीनों तक रहा। प्रतिबंध हटने के बाद सोमवार को बॉलीवुड फिल्म ‘फ्रीकी अली’ का प्रदर्शन हुआ। फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, अरबाज खान और एमी जैक्सन हैं।

पाकिस्तानी फिल्म उद्योग ने सितम्बर में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया था। यह भारत में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के बाद लगाया गया था।

पाकिस्तान फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद नूर ने पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के फिर प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है। नूर ने कहा, यह देशभक्ति से रहित एक व्यापारिक कदम है। जब सरकार ने आधिकारिक रूप से भारतीय सामग्री को प्रतिबंधित किया, तो प्रदर्शक इस बात को समझ क्यों नहीं कर रहे हैं?

डॉन ने नूर के हवाले से कहा, कोई एक समान नीति नहीं है। मैं जानना चाहता हूं कि किसने भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया और किसने इसे हटाया? पाकिस्तान फिल्म एक्जिबिटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जोराएज लाशाारी ने सोमवार से भारतीय फिल्मों को दिखाए जाने की पुष्टि की।

सिनेमा की दुनिया से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारतीय फिल्मों पर रोक से पाकिस्तान के सिनेमाघर मालिकों को करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और करीब 100 कर्मचारियों की नौकरी चली गई।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending