Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीयों पर बेजा टिप्पणी करने वाले अमेरिकी सांसद ने मांगी माफी

Published

on

america flag

Loading

अरुण कुमार

वाशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य लॉरेटा सांचेज ने भारतीय अमेरिकी नागरिकों का मजाक उड़ाने वाली अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। अमेरिकी सांसद द्वारा मजाक उड़ाए जाने को लेकर भारतीय अमेरिकी समुदाय ने नाराजगी जताई थी।

कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल भारतवंशी कमला हैरिस को पार्टी की तरफ से 2016 के सीनेट चुनाव का उम्मीदवार बनाने जाने का विरोध कर रही डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्य लॉरेटा सांचेज ने कहा कि जो उम्मीदवार प्रवक्ताओं के माध्यम से बात रखने की बजाय स्वयं अपनी बात रखते हैं, वे कभी कभी गलत कह जाते हैं। सांचेज ने शनिवार को आनाहिम में एक अमेरिकी भारतीय समुदाय के समक्ष अपनी बात रखते हुए भारतीय अमेरिकियों की नकल की थी और किसी ने मोबाइल फोन पर इस घटना की वीडियो बना ली थी।

एक भारतीय अमेरिकी के साथ तय मुलाकात को लेकर अपनी असमंजस की स्थिति को बयां करते हुए उन्होंने कहा था, “मैं उनके कार्यालय जा रही हूं और सोच रही हूं कि ओह वह एक भारतीय अमेरिकी है।” सांचेज ने अपनी इस टिप्पणी के लिए रविवार को माफी मांगी और कहा कि कल की मुलाकात के उत्साह में मैंने कुछ आपत्तिजनक कह दिया और उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि आप में से जो लोग ऐसी जैसी स्थिति का सामना करते हैं, जैसा कि मैंने किया, जो खुले दिल से बातें करते हैं और जो प्रवक्ताओं के माध्यम से अपनी बात नहीं कहते, उन्हें पता होगा कि यह कितना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, “जल्दी या देर से, लेकिन गलतियां हम सब करते हैं। हम सब मनुष्य हैं। लेकिन यही तरीका है लोगों से खुद को जोड़ने का, आप अपनी मेज के दूसरी तरफ से आप दुनिया नहीं बदल सकते।”

समाचार पत्र ‘सैकरामेंटो बी’ के अनुसार, हैरिस ने इस घटना को अप्रत्याशित करार दिया और कहा कि इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ कहने का सवाल ही नहीं उठता। उनके प्रवक्ता नाथन क्लिक ने रविवार को कहा, “अटॉर्नी जनरल को लगता है कि सांसद सांचेज ने अपनी टिप्पणी के लिए मांगी मांगकर सही किया। उन्हें आशा है कि यह प्रचार कैलिफोर्निया वासियों को एकजुट करने के लिए होगा।” हालांकि, शनिवार के कार्यक्रम की मेजबान अरुणी ठाकुर ने कहा कि सांचेज का भाषण संपूर्ण रूप से भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए सकारात्मक था। उन्होंने कहा कि मुझे यह लगता है कि उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया। हम समझते हैं, वह कि वास्तव में उनका क्या आशय था।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया रिवरसाइड के प्रोफेसर एवं एशियाई अमेरिकियों की राजनीति में हिस्सेदारी विषय के शोधकर्ता कार्तिक रामाकृष्णन ने कहा कि शनिवार की घटना आने वाले महीनों में सांचेज के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

कुवैत के मंगाफ शहर में इमारत में आग से 43 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर भारतीय

Published

on

Loading

कुवैत सिटी। कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार सुबह एक इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में अधिकतर भारतीय हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर में एक इमारत में आग लगी। इस इमारत में भारत और एशिया के मजदूर रहते हैं।

इस हादसे में 40 भरतीयों समेत 43 लोग मारे गए है और करीब 30 लोग घायल हैं। मेजर जनरल रशीद हमद ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे अधिकारियों को दी गई, इसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग एक फ्लैट के किचन से शुरू हुई और पूरी इमारत में फैल गई। जिस इमारत में आग लगी है, वह केरल के रहने वाले एक शख्स की है। इमारत में भी ज्यादातर दक्षिण भारत के ही लोग थे। मरने वाले दस भारतीय नागरिकों में से भी पांच केरल के थे। कुवैत के उप प्रधान मंत्री फहद यूसुफ अल सबा ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने स्टेट टीवी को बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें मजदूरों के क्वार्टर बने हैं। हादसे के समय भी वहां बड़ी संख्या में श्रमिक यहां मौजूद थे। दर्जनों लोगों को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से आग से निकलने वाले धुएं के कारण कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आग के कारण लगभग 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उधर इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुःख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘कुवैत शहर में आग की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। कथित तौर पर 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ितों में से अधिकांश भारतीय बताए जा रहे हैं।’

Continue Reading
ऑफ़बीट11 hours ago

गर्मी की वजह से स्किन एलर्जी, दाने और रैशेज हैं तो इन तरीकों से मिल सकती है निजात

प्रादेशिक12 hours ago

सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग हादसे पर जताया दुःख, कहा- ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे

प्रादेशिक14 hours ago

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 9 की मौत, कई लापता

उत्तर प्रदेश14 hours ago

तेरह दिन में दूसरी बार गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे सीएम योगी, बब्बर शेर की जोड़ी को बाड़े में कराया प्रवेश

उत्तर प्रदेश14 hours ago

फेशियल बायोमीट्रिक्स से लगेगी लाइव अटेंडेंस, रेगुलर सेमेस्टर एग्जाम्स की लाइव सीसीटीवी कवरेज का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार

Trending