Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ब्रावो से मिला प्रोत्साहन मददगार रहा : ब्लैकवुड

Published

on

ब्रिजटाउन-बारबाडोस,वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड,इंग्लैंड,डारने ब्रावो,टेस्ट शतक

Loading

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) | वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्हें वरिष्ठ साथी खिलाड़ी डारने ब्रावो से खूब प्रोत्साहन मिला, जिससे उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से मात दे दी और सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहा।

समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, ब्लैकवुड ने इस मैच में 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी और ब्रावो के साथ 108 रनों की साझेदारी निभाई। ब्लैकवुड ने पहली पारी में भी टीम के लिए सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली थी। ब्लैकवुड ने मंगलवार को कहा, “यह बहुत ही खास क्षण था। टीम को जीत तक पहुंचाना बहुत खास अनुभव होता है। बेहतर भूमिका निभाना बेहद अहम होता है। मैं एक-एक कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा था और अंतत: हम जीत गए।”

ब्लैकवुड ने कहा, “वह (ब्रावो) मुझसे बार-बार यही कहते रहे कि बस 10 रन और बनाते हैं और हर बार हम 10-10 रन जोड़ते चले गए। इस तरह हम लगातार छोर बदलते रहे और साथ ही धैर्य भी बनाए रखा।” ब्लैकवुड को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी टेस्ट सीरीज में ब्लैकवुड ने करियर का पहला टेस्ट शतक भी लगाया और तीनों मैचों में 77.75 के औसत से 311 रन जोड़े।

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending