Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बोर्ड और खिलाड़ियों के रिश्ते सुधर रहे हैं : गेल

Published

on

Loading

बेंगलुरु, 14 जुलाई (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच संवाद की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। उन्होंनें उम्मीद जताई है कि अगस्त तक वेस्टइंडीज की सभी प्रारूप की टीमों में पुराने खिलाड़ियों की वापसी होगी और टीम का शीर्ष रूप सामने आएगा। वेस्टइंडीज बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच का विवाद क्रिकेट जगत में काफी पुराना है। बोर्ड का कहना रहा है कि टीम में उसी खिलाड़ी को जगह मिलेगी जो घरेलू 50 ओवर एकदिवसीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। ऐसे ही कुछ अन्य विवादों के चलते देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए मना कर दिया। बोर्ड के साथ विवाद ही 2014 में वेस्टइंडीज द्वारा भारत दौरे से नाम वापस लेने का कारण था।

दोनों के बीच विवाद के कारण ही कई वर्षो से वेस्टइंडीज की शीर्ष टीम देखने को नहीं मिली है, चूंकि खिलाड़ी अपने रुख पर कायम रहते हुए टीम से बाहर रहने के तवज्जो दे रहे हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज ने भारत की मेजबानी में टी-20 विश्व कप पर कब्जा जमाया, लेकिन मैच के बाद कप्तान डैरेन सैमी ने बोर्ड पर निशाना भी साधा। नतीजा ये रहा कि उन्हें कप्तानी से हाथ तो धोना ही पड़ा साथ ही टीम से बाहर भी कर दिए गए।

लेकिन, हाल ही में एक साल बाद टी-20 टीम में भारत के खिलाफ वापसी करने वाले क्रिस गेल का कहना है कि बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच रिश्ते धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।

गेल के मुताबिक आने वाले दिनों में ऐसा संभव है कि विंडीज की ‘फुल स्ट्रेंथ’ टीम देखने को मिले।

क्रिकइंफो ने गेल के हवाले से लिखा है, हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। प्रशंसक मुझे वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए देख खुश हुए थे। उम्मीद है यहां से हालात और बेहतर होंगे। उम्मीद है कि मैं कुछ और मैच खेल सकूंगा। मैं निश्चित तौर पर 2019 विश्व कप खेलना चाहता हूं।

गेल के मुताबिक, बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच चीजें अब पहले से बेहतर होती दिख रही हैं। यह अच्छा है और हमें यहां से अच्छे संबंध बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मैदान पर उतारन चाहिए।

पिछले कुछ वर्षो से टीम के मुख्य खिलाड़ियों के बाहर होने का असर वेस्टइंडीज पर इस कदर पड़ा कि टीम का 2019 में इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना लगभग असंभव हो गया है।

गेल ने कहा कि अगस्त में टीम के इंग्लैंड दौरे पर विंडीज की शीर्ष टीम को लेकर बातचीत जारी है और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है।

टी-20 में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, इसको लेकर चर्चा हो रही है। यह उन पर (बोर्ड) है कि वे इसकी आधिकारिक घोषणा कब करते हैं ताकि हमें पता चले की क्या हो रहा है।

गेल ने कहा, मैं इसकी गहराई में नहीं जा सकता, जब से मैं टीम में वापस आया हूं तब से मैंने जो थोड़ा बहुत अनुभव किया वो बता रहा हूं। अभी भी काफी चर्चा की जाना बाकी है। यह सकारात्मक है। यह अच्छी बात है जिसे हमें यहां से जारी रखना चाहिए।

Continue Reading

खेल-कूद

पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अमेरिका की सुपर-8 में एंट्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। फ्लोरिडा में बारिश के चलते आयरलैंड और अमेरिका का मैच नहीं हो पाया और अमेरिकी टीम को एक अंक और मिला। इसके साथ ही वो सुपर-8 में पहुंच गई। वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।

फ्लोरिडा में आयरलैंड और यूएसए के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला था. ये मैच सुपर-8 के क्वालीफिकेशन को लेकर काफी जरूरी था। लेकिन फ्लोरिडा के खराब मौसम के चलते ये मैच रद्द हो गया। काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन फिर भी मुकाबला नहीं हो सका और आखिर में ऑफिशियल्स ने मैच को कैंसिल करने का फैसला लिया। नतीजन, दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला।

1 अंक मिलने के बाद मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए की टीम ने 5 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इतना ही नहीं अब USA की टीम ने 2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

आयरलैंड और यूएसए के बीच खेले जाने वाले मैच पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी नजरें टिकाए बैठी थी. चूंकि, यदि यूएसए को हराकर आयरलैंड ये मैच जीत लेती, तो बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट में बनी रहती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। ऐसे में उसके पास 2 अंक हैं, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-A में से टीम इंडिया 6 अंकों के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी।

Continue Reading

Trending