Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बीबीसी के लाइव कार्यक्रम में शामिल सिख ने किया हंगामा

Published

on

Loading

लंदन। पंजाब में सिखों के विरुद्ध हिंसा को मीडिया द्वारा कवर न किए जाने से नाराज एक सिख ने बीबीसी के कार्यक्रम ‘संडे मॉर्निग लाइव’ को बाधित कर दिया। यह व्यक्ति इस कार्यक्रम में एक पैनल सदस्य के रूप में हिस्सा ले रहा था। द इंडिपेंडेंट की रपट के मुताबिक, ब्रिटेन की धर्मार्थ संस्था ‘एजुकेशनल चैरिटी बेसिक्स ऑफ सिखी’ के प्रतिनिधि जगमीत सिंह ने कैमरे के आगे खड़े होकर, प्रस्तोता सियान विलिम्स के आगे अवरोध उत्पन्न करते हुए कहा, “मुझे बताना है कि पंजाब में सिखों की हत्या की जा रही है और मीडिया इसकी खबर नहीं दे रहा। कृपया इसकी रिपोर्टिग करें।”

विलियम्स ने सिंह से कहा, “जगमीत अगर आप यहां अतिथियों और दर्शकों के प्रति आदर नहीं दिखाते और विनम्रता से पेश नहीं आते तो मुझे आपको यहां से बाहर निकालना पड़ेगा।” झगड़े के बाद विलियम्स ने दर्शकों को ध्यान बंटाने के लिए कोई अन्य क्लिप चला दी। कैमरे जब दोबारा पैनल की ओर हुए तब सिंह जा चुके थे। ‘बेसिक्स ऑफ सिखी’ ने बाद में प्रस्तोता पर सिखों का अपमान करने का आरोप लगाया।
धर्मार्थ संस्था ने फेसबुक पर पोस्ट किया, “संडे मॉर्निग लाइव में जगमीत सिंह के साथ बीबीसी के व्यवहार से बेहद निराश हैं। प्रस्तोता ने सिंह को निकाल दिया और पंजाब में सिखों के खिलाफ हिंसा के मुद्दे को उठाने के लिए उन्हें बार-बार अपमानित किया।” बीबीसी के एक प्रवक्ता ने घटना के बारे में कहा, “लाइव टीवी पर अनियोजित वाकये होते रहते हैं और सियान ने इसे सही ढंग से और व्यवसायिक तरीके से संभाला।” गौरतलब है कि संडे मॉर्निग लाइव बीबीसी वन पर प्रसारित होने वाला एक धार्मिक और सामयिकी चर्चा कार्यक्रम है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending