Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिहार : 5 संदिग्ध कश्मीरी युवक हिरासत में लिए गए

Published

on

Loading

पटना| बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने बुधवार को एक निजी होटल में ठहरे पांच संदिग्ध कश्मीरी युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए युवक खुद को व्यापारी बता रहे हैं। पटना में कोतवाली क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक शिवली नोमानी ने बताया कि पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के जमाल रोड स्थित एक निजी होटल में छापा मार कर जम्मू एवं कश्मीर के रहने वाले पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।

पुलिस को इनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं, परंतु पूछताछ के दौरान सभी युवक खुद को फल व्यापारी बता रहे हैं। पुलिस सत्यापन में जुटी है। पुलिस सभी युवकों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बिहार आने वाले हैं। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है। मतों की गिनती आठ नवंबर को होगी।

 

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending