Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : राधामोहन, अनंत ने भूकंप पीड़ितों का हाल-चाल लिया

Published

on

पटना,केंद्रीय-मंत्री-अनंत-कुमार,राधामोहन-सिंह,पीएमसीएच,भूकंप,मुख्यमंत्री-नीतीश-कुमार,नेपाल

Loading

पटना | केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और राधामोहन सिंह बुधवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती भूकंप पीड़ितों से मुलाकात की और चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया। दोनों मंत्री भूकंप पीड़ितों का हाल-चाल लेने बुधवार को पटना पहुंचे। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पीएमसीएच पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके इलाज के विषय में चिकित्सकों से बात की।

मरीजों से मिलने के बाद राधामोहन ने पत्रकारों से कहा, “बिहार की स्थिति से सभी लोग अवगत हैं, परंतु ऐसी स्थिति में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है जिससे इस त्रासदी से लोगों को उबारा जा सके।” उन्होंने कहा कि भूकंप पीड़ितों को सारी सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। साथ ही राधामोहन ने नेताओं से भूकंप को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाने की अपील भी की। गौरतलब है कि पीएमसीएच में भूकंप से घायल करीब 35 लोगों का इलाज चल रहा है।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री बुधवार को रक्सौल जाएंगे, जहां नेपाल से आने वाले भूकंप पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविरों का जायजा लेंगे। इसके बाद वापस पटना लौटकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे और राहत कार्य के विषय में बात करेंगे।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending