Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बजरंगी भाईजान पाकिस्तान में रिलीज होगी?

Published

on

इस्लामाबाद,अभिनेता सलमान खान,अभिनीत फिल्म बजरंगी भाईजान,पाकिस्तान,बिन रॉये,कबीर खान निर्देशित

Loading

इस्लामाबाद | अभिनेता सलमान खान अभिनीत फिल्म बजरंगी भाईजान सीमा पार पाकिस्तान में भी रिलीज हो सकती है, क्योंकि फिल्म में सकारात्मक संदेश है। यह जानकारी एक पाकिस्तानी फिल्म वितरक ने दी। डॉन डॉट कॉम की रपट के अनुसार, फिल्म वितरक कंपनी एवरेडी पिक्च र्स के प्रतिनिधि जायन वली ने कहा कि वह इस फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने को लेकर आशान्वित हैं। वली ने कहा, “फिल्म ईद पर प्रदर्शित होने वाली है और यह 102 प्रतिशत तय है। फिल्म में कोई आपत्तिजनक बात नहीं है और हमें पूरा भरोसा है कि यह ‘बिन रॉये’ और अन्य फिल्मों के साथ सिनेमा गृहों में उतरेगी।” कबीर खान निर्देशित यह फिल्म एक हिंदू व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पाकिस्तानी युवती को उसके देश पहुंचाने के लिए निकला है, जो गूंगी-बहरी है।

फिल्म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमागृहों में उतरने जा रही है। ईद संभवत: 18 जुलाई को है। इसके पहले कई सारी हिंदी फिल्मों को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया था। इनमें बेबी, एक था टाइगर और एजेंट विनोद जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन वली का कहना है कि बजरंगी भाईजान के साथ ऐसा नहीं होने वाला है। वली ने कहा, “दरअसल सेंसर बोर्ड ने बेबी को लेकर आपत्ति की थी, क्योंकि फिल्म में मुसलमानों के बारे में एक विवादास्पद बात थी। बजरंगी भाईजान पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है और इसके ट्रेलर से ही फिल्म के संदेश को स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है।”

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending