Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

‘फीफा अध्यक्ष पद के लिए फुटबाल दिग्गज आएं आगे’

Published

on

Loading

ला पाज| बोलिविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने फीफा के नए अध्यक्ष के लिए कई फुटबाल दिग्गजों को नाम सुझाया है जिसमें पूर्व अर्जेंटीनी स्टार डिएगो माराडोना का भी नाम शामिल है। बोलिविया समाचार एजेंसी (एबीआई) के अनुसार मोरालेस ने कहा कि नए अध्यक्ष के लिए पुर्तगाल के लुइस फिगो, फ्रांस के माइकल प्लाटिनी, जिनेदिन जिदान या अर्जेटीना के माराडोना में से किसी एक को अध्यक्ष पद के लिए आगे आना चाहिए।

मोरालेस ने साथ ही बोलिविया फुटबाल महासंघ (एफबीएफ) के अध्यक्ष कार्लोस चावेज को भी इस्तीफा देने को कहा।

चावेज के खिलाफ भी 15 से 75 लाख के बीच रिश्वत लेने के मामले में बोलिविया में जांच चल रही है। चावेज ने हालांकि इस आरोप से इंकार किया है।

उल्लेखनीय है कि फीफा के मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोपों के बीच मंगलवार को अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में अब तक फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending