Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

फारूक के आवास में घुसा घुसपैठिया निहत्था था

Published

on

Loading

जम्मू, 4 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला के आवास के सुरक्षा दायरे को तोड़ने वाले घुसपैठिए के पास कोई हथियार नहीं था। सुरक्षा बलों ने शनिवार को घुसपैठिए को मार गिराया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुरफद हुसैन शाह (26) पूर्वाह्न् नौ बजे फारूक अब्दुल्ला के जम्मू के भटिंडी क्षेत्र में स्थित आवास के बाहरी सुरक्षा घेरे को तोड़कर अंदर घुस गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, वह काले रंग की एसयूवी के साथ गेट में प्रवेश कर आवास परिसर में घुस गया और उसके रास्ते में जो कुछ भी आया उसने सबकुछ तबाह कर दिया। उसकी एक गार्ड के साथ झड़प भी हुई, जो इस दौरान चोटिल हो गया।

पुलिस ने कहा, घुसपैठिए को बाद में सीढ़ी के पास गोली मार दी गई, जोकि अब्दुल्ला के बेडरूम की तरफ जाती है। घुसपैठिया पुंछ जिले का रहने वाला था।

घुसपैठिए की योजना अब्दुल्ला को हानि पहुंचाने की निश्चित ही नहीं रही होगी, क्योंकि उसके पास कोई हथियार नहीं था।

जब घुसपैठिए ने उनके आवास में प्रवेश किया, तब अब्दुल्ला वहां मौजूद नहीं थे।

अधिकारी ने कहा, घुसपैठिए द्वारा इस अत्यधिक गैर जिम्मेदाराना और खतरनाक कार्य के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अब्दुल्ला को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है और उनकी सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) करते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, मुझे घटना के बारे में पता है, जो जम्मू के भटिंडी में उस आवास में हुई जहां मेरे पिता और मैं रहते हैं। फिलहाल ज्यादा जानकारियां नहीं मिली हैं। प्रारंभिक रिपोटरें से पता चलता है कि एक घुसपैठिये ने सामने के दरवाजे से प्रवेश किया और घर की ऊपरी लॉबी में भी पहुंचने में सक्षम रहा।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending