Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘पोस्टर बॉयज’ में काम का अनुभव शानदार रहा : समीक्षा भटनागर

Published

on

Loading

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)| ‘वीरा’, ‘उतरन’ और ‘जाने क्या होगा रामा रे’ जैसे टीवी शोज में अपनी अभिनय क्षमता साबित कर चुकीं अभिनेत्री समीक्षा भटनागर फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड में जन्मीं समीक्षा का मानना है कि ‘अगर आप कुछ ऐसा चाहते हैं, जो आपको पहले कभी नहीं मिला तो आपको कुछ ऐसा करना होगा जो आपने पहले कभी नहीं किया।’

‘पोस्टर बॉयज’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें समीक्षा बॉबी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म से जुड़े अपने अनुभव को लेकर समीक्षा ने कहा, फिल्म के लिए काम करना एक शानदार अनुभव रहा। यह मेरी पहली फिल्म है और इसमें मुझे सभी का पूरा सहयोग और समर्थन मिला।

शास्त्रीय नृत्य और गायन के प्रति रुझान रखने वालीं समीक्षा ने अपने स्कूल के दिनों से ही अभिनेत्री बनने का सपना संजोया था। अपने इसी सपने को पूरा करने का अरमान लिए वह दिल्ली चली आईं, जहां उन्होंने सफलतापूवर्क अपनी डांस एकेडमी शुरू की।

अपने सपनों को आगे परवान चढ़ाने के लिए समीक्षा ने मुंबई का रुख किया। उन्हें अभिनय के क्षेत्र में अपना पहला ब्रेक स्टार प्लस के ‘वीरा’ से मिला। ‘उतरन’ और ‘जाने क्या होगा रामा रे’ में भी उनके अभिनय को सराहा गया।

समीक्षा इससे पहले मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ में एक छोटी सी भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने रंगमंच पर भी काम किया और इस दौरान रोशोमन ब्लूज जैसे नाटकों में काम किया।

Continue Reading

नेशनल

लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने डाला वोट, कहा- उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं।

आज मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार व एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सरकाघाट के भांबला में मतदान किया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह अपना वोट डालती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह उंगली पर लगी वोटिंग इंक को दिखा रही हैं।

वोट डालने के बाद कंगना ने कहा, “मैंने अभी अपना वोट डाला है। मैं लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करना चाहती हूं।” एक्ट्रेस ने कहा कि यह किसी त्यौहार जैसा लग रहा है। कंगना ने कहा, “हमें वोट देने का अधिकार मिले, इसके लिए बहुत से लोगों को अपना खून बहाना पड़ा, इसलिए इस अधिकार का इस्तेमाल करें।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी चारों सीटें जीतेंगे।” बता दें कि कंगना रनौत मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने कांग्रेस नेता व राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह टक्कर देने के लिए खड़े हैं। वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं, जो 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Continue Reading

Trending