Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने बंगबंधु संग्रहालय का किया दौरा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Published

on

modi-bangbandhu

Loading

ढाका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बंगबंधु स्मृति संग्रहालय का दौरा किया। उन्होंने यहां बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की। बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह ढाका पहुंचे मोदी ने ट्वीट किया, “शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित करने बंगबंधु स्मृति संग्रहालय आया हूं।”

मोदी ने लिखा, “वर्ष 1961 के बाद से बंगबंधु का आवास यही था। वर्ष 1975 में 14-15 अगस्त की रात उनकी हत्या कर दी गई थी।” मोदी ने संग्रहालय में घूमने के दौरान ली गई तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं और लिखा, “उस मकान की तस्वीरें हैं, जहां बंगबंधु ने इतिहास रचा था।” बंगबंधु मुजीबुर रहमान इसी दो मंजिला इमारत में रहते थे, जिसे अब संग्रहालय बना दिया गया है।

संग्रहालय में बंगबंधु के व्यक्तिगत सामान, उनके जीवन से जुड़ी चीजें और खासकर बंग मुक्ति संग्राम के दौरान की तस्वीरें संग्रहित हैं, जिसके बाद बांग्लादेश का गठन हुआ था। मोदी ने इससे पूर्व राष्ट्रीय शहीद दिवस पर 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सुबह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी करने पहुंची थीं। मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए शेख हसीना का धन्यवाद किया।

मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा, “गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री शेख हसीना। मैं बांग्लादेश के सकारात्मक दौरे के लिए आशान्वित हूं, जो भारत एवं बांग्लादेश के बीच संबंधों को मजबूत करेगा।” मोदी का हवाईअड्डे पर पारंपरिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मोदी ने हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद शेख हसीना से मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, “एक दोस्त के स्वागत के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा गया..प्रधानमंत्री हसीना ने प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का स्वागत किया और इस तरह बांग्लादेश की ऐतिहासिक यात्रा शुरू हुई।” मोदी ने लिखा, “नमस्कार बांग्लादेश! मैं भारत के लोगों की तरफ से प्यार और सद्भावना लेकर आया हूं।”

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending