Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

नई दिल्ली में आयोजित होगी 15वीं अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज चैम्पियनशिप

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रोद्यौगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी-एचसीएल ने गुरुवार को दिल्ली में 12 सितम्बर से 15वें अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज चैम्पियनशिप की घोषणा की है। इस चैम्पियनशिप का आयोजन यहां जेडब्ल्यू मैरियट होटल में होगा।

विश्व भर से करीब 700 खिलाड़ी और 20 अंतर्राष्ट्रीय टीमें इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी। इसमें इजरायल, स्वीडन, डेनमार्क, मिस्र, रूस और पोलैंड शामिल हैं।

इटली के गियोर्गियो डुबोइन (20वीं विश्व वरीयता प्राप्त) और नोबेटरे बोच्ची (30वीं विश्व वरीयता प्राप्त) जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे।

एचसीएल कोर्पोरेशन की निदेशक किरन नाडर ने कहा, लोकप्रिय धारणा के विपरीत इस चैम्पियनशिप में भाग्य कम और रणनीति का महत्व अधिक रहता है। विश्व भर में व्यापार, राजनीति और खेल के क्षेत्र के दिग्गज इस में खेलते हैं। हालांकि, यह खेल अमेरिका और ब्रिटेन की तुलना में भारत में उतना लोकप्रिय नहीं है।

नाडर ने कहा कि इस खेल में लोगों की रुचि को जगाने के लिए एचसीएल इस खेल को 2003 से समर्थन देता आ रहा है। हर साल इस चैम्पियनशिप के आयोजन में एचसीएल एक कदम और आगे बढ़ता है।

इस चैम्पियनशिप में ‘टीम ऑफ फोर गोल्ड’, ‘टीम ऑफ फोर सिल्वर’, ‘ओपन पेयर्स’, ‘स्विस पेयर्र एंड आईएमपी पेयर्स’ इन चार वर्गो में टीमें खेलेंगीं।

Continue Reading

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending