Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली में तेज बारिश से जल भराव, यातायात जाम

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। हालांकि इससे कई स्थानों पर जलभराव और यातायात जाम की समस्या भी पैदा हुई, जिसके कारण सुबह स्कूल व दफ्तर जाने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली यातायात पुलिस हेल्पलाइन पर जल भराव की 70 शिकायतें आईं। वहीं, बारिश के कारण कई यातायात सिग्नल बंद हो गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अभी तक हमें जल भराव की 70 शिकायतें मिल चुकी हैं। हम एक-एक कर सभी मामले देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिकायतें दक्षिण दिल्ली के पास जैसे निजामुद्दीन, मालवीय नगर और ओखला से आई थीं। पूर्वी दिल्ली से 20 से ज्यादा शिकायतें मिलीं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह 8.30 बजे तक 25.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

आम लोग जल भराव के कारण यातायात बाधित होने से सबसे अधिक परेशान रहे।

नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत एक पीआर पेशेवेर गोविंद प्रधान ने कहा, जल भराव के कारण यातायात जाम होने की वजह से मैं लाजपत नगर-आश्रम के बीच डेढ़ घंटे तक फंसा रहा। अगर ऐसी स्थिति रहती है तो बेहतर है कि दिल्ली में बारिश न हो।

नोएडा के लोगों को भी इसी तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ा है। यातायात सिग्नलों के काम न करने से उत्पन्न ट्रैफिक जाम के कारण ऑफिस जाने वालों और स्कूली बच्चों को बहुत अधिक परेशानी हुई।

आईएमडी के अनुसार, यहां अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

सुबह 8.30 बजे वातावरण में आद्र्रता का स्तर 98 प्रतिशत दर्ज किया गया।

यहां बुधवार को न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Continue Reading

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending