Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव शनिवार से

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव (डीआईएएफ) का रंगारंग शुभारंभ शनिवार को दिल्ली के ऐतिहासिक पुराना किला परिसर में होगा। यह महोत्सव दो सप्ताह तक चलेगा। इसे ‘भारत उत्सव’ के नाम से भी जाना जाता है। उद्घाटन अवसर पर भारत (वंदे मातरम), ताइवान (हू ड्रिंक्स देयर), रूस (बोलशोई : डांस टू फ्लाई, लाफ टू क्राई), अर्जेंटीना (मंद्रागोरा सिरको), यूएसए और ताईवान (तारा कैथरीन पांडेया और बिल्ली चांग) और मिस्र (अल मेन्या) के कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे।

खास बात यह कि इनमें से ज्यादातर कलाकारों की भारत में यह पहली परफॉर्मेस होगी। इतना ही नहीं, पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में देश-विदेश के करीब डेढ़ हजार बेहतरीन कलाकार, संगीतज्ञ और थिएटर के कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे।

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव कला-संस्कृति के क्षेत्र में देश का ‘मानक कला उत्सव’ के रूप में स्थापित हो चुका है और इसने विश्व सांस्कृतिक फलक पर भारत को प्रतिष्ठित भी किया है। इसके 11वें संस्करण में भारत अपनी राजधानी में अपने विभिन्न राज्यों के अलावा 26 देशों की मेजबानी करने जा रहा है।

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव में एक ही साथ नृत्य, संगीत, थियेटर, पपेट्री, पोएट्री, साहित्य, विजुअल आर्ट्स, फिल्म एवं प्रदशर्नियों से लोगों का साक्षात्कार होता है और इन तमाम विधाओं की समसामयिक कलाओं का प्रदर्शन किया जाता है। कई दूतावासों, विदेशी सरकारों, सांस्कृतिक केंद्रों, अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रबंधकों, अन्य अंतरराष्ट्रीय उत्सवों एवं कलाकारों की इस कला महोत्सव में हर साल सक्रिय भागीदारी रहती है।

दो सप्ताह तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव के कार्यक्रम राजधानी के पुराना किला, कुतुबमीनार, सेंट्रल पार्क, सिविल सर्विस ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट, आईजीएनसीए ऑडिटोरियम, कमानी सभागार, इंडिया हैबीटेट सेंटर, बीकानेर हाउस जैसे 25 अलग-अलग इलाकों और स्थान में आयोजित किए जाते हैं, जिससे इसकी भव्यता और विशालता का स्वत: अंदाजा चल जाता है।

दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल की संस्थापक प्रतिभा प्रहलाद ने कहा कि दिल्ली आर्ट्स फेस्टिवल दुनिया के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय महोत्सवों में से एक है। इस फेस्टिवल में हम कला के पारंपरिक, लोक, शास्त्रीय एवं आधुनिक रूपों को एक ही मंच पर पेश करते हैं। तभी तो दिल्ली कला महोत्सव दुनिया के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सवों के समकक्ष है। हमारा मानना है कि सौंदर्यशास्त्र को देशों के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता। इसलिए हमारा मानना है कि हर किसी को कला गहरे तक छूता है और कला ही हमें अपनी असली पहचान देता है।

उल्लेखनीय है कि इस साल दिल्ली अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव का प्रमुख आकर्षण एएसईएन-इंडिया पार्टनरशिप का कुतुब मीनार पर आयोजित होने वाला सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन होगा, जिसमें वियतनाम के आर्टिस्टिक बॉर्डर गार्डस ग्रुप परफॉर्म करेंगे। इसके साथ ही बांग्लादेश के कलाकार पारंपरिक नृत्य-संगीत के साथ इंडोनेशिया के सुमित्रा डांस ट्रुप एवं फलीपींस के बाहियान ट्रियो के कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।

सीमाओं के परे जाकर दुनियाभर से प्रतिभा को आकर्षित करने वाले दिल्ली अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव के अन्य प्रमुख कार्यक्रमों के तहत इंडोनेशिया के कलाकार ‘बालिनेज वायांग’ नामक पपेट डांस पेश करेंगे, जबकि मलेशिया के कलाकार ‘वायांग कुलिट डालांग’ नामक शैडो नाटक की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा यूके, नॉर्वे, थाईलैंड, पुर्तगाल, फ्रांस, मिस्र, अर्जेंटीना, हंगरी, आयरलैंड जैसे कई अन्य देश भी अलग-अलग सांस्कृतिक विधाओं में परफॉर्मेंस देंगे।

दरअसल, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव में हर किसी के मनोरंजन के लिए कुछ-न-कुछ खास जरूर रहता है। यही वजह है कि इस महोत्सव के कलाकार राजधानी के डेढ़ दर्जन स्कूलों का दौरा भी करते हैं और स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक ज्ञान और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं। इस दौरान स्कूली बच्चों को देश-दुनिया की विरासतों, सांस्कृतिक मूल्यों, परंपाराओं की जानकारी दी जाती है। खास बात यह है कि इस बार महोत्सव में ‘स्वच्छता ही सेवा’ को मूल अवधारणा के तौर पर शामिल किया गया है।

Continue Reading

आध्यात्म

नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप पिछले काफी समय नौकरी कर रहे हैं और आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है। या फिर आपकी बॉस से नहीं बन रही है तो ये कुछ सरल उपाय करके आप सफलता पा सकते हैं।

. शनिवार की सुबह जल्दी उठें और नित्य कर्मों से निवृत्त होकर घर में किसी पवित्र स्थान पर पूजन का विशेष प्रबंध करें या किसी मंदिर में जाएं। शनिवार शनि की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। शनि हमारे कर्मों का फल देने वाले देवता हैं। अत: इसी दिन शनि देव का विधिवत पूजन करनी चाहिए।

. तरक्की के लिए सूर्य देवता को मनाना काफी शुभ बताया जाता है। जो लोग आसानी से तरक्की करते हैं उनका सूर्य काफी मजबूत होता है। प्रतिदिन सुबह सूर्य को पानी अर्पित करें और सूर्य नमस्कार करें। सूर्य देवता को जल अर्पित करने वाला बर्तन तांबे का हो और उसमें थोड़ा गंगाजल डालें। जल अर्पित करने के बाद सूर्य देवता से अपनी इच्छा रोज जाहिर किया करें।

. यदि नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को प्रमोशन नहीं मिल रहा है अथवा उनकी तनख्वाह में वृद्धि नहीं हो रही है तो उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करना चाहिए।

. प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं। प्रतिदिन सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।

. रात को सोते समय एक तांबे के बर्तन में पान भरकर अपने बिस्तर के नीचे रखें और सुबह उठते ही, बिना किसी को बोले, यह जल घर के बाहर फेंक दें।

. भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है इसलिए नौकरी में प्रमोशन पाने के इच्छुक जातकों को भगवान विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।

Continue Reading

Trending