Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली : ढाबा मालिक, बेटे की हत्या में 4 गिरफ्तार

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)| बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दो दिन पहले बुधवार रात एक ढाबा पर खाना खाने के दौरान कूलर घूमाने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने ढाबा मालिक और उसके बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ढाबा मालिक श्याम सिंह वर्मा (57) और उसके बेटे मयंक सिंह (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस उपायुक्त एम. एन. तिवारी के अनुसार, गिरफ्तार बदमशों की पहचान अनिल (24), अमित प्रजापति (28), राजा बिहारी (23) और करीम खान (25) के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली के नजफगढ़ के निवासी हैं।

तिवारी ने बताया कि खान को गुरुवार तड़के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि बाकी आरोपियों को शनिवार को नजफगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

तिवारी ने आईएएनएस से कहा, प्रत्यक्षदर्शियों और मोबाइल टॉवर ट्रैकिंग से करीम खान को हत्या के चार-पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पूछताछ से हमें अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में मदद मिली।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को आरोपी शराब के नशे में ढाबे पर पहुंचे और उन्होंने कूलर अपनी तरफ करने को कहा, लेकिन जब मयंक ने इसके लिए मना कर दिया तो उनमें बहस होने लगी और तू तू मैं मैं से बात इतनी आगे बढ़ गई कि खाना खाने आए लोगों में से एक ने गोली चला दी, जो बेटे मयंक को लगी। इसके बाद पिता श्याम को भी गोली मार दी गई।

श्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे ने द्वारका के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि अनिल के खिलाफ पहले ही पांच मामले दर्ज थे, जबकि अन्य तीन आरोपी स्कूल छोड़ने और बाइक मेकेनिक का काम करते थे।

Continue Reading

नेशनल

मोदी कैबिनेट: 71 सांसदों ने ली मंत्रिपद की शपथ, जातिगत समीकरण का रखा गया खास ध्यान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। मोदी के साथ-साथ 71 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इन 71 मंत्रियों में से 30 से कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले और 36 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। इनमें 27 ओबीसी से हैं जबकि 10 एससी वर्ग से आते हैं।

इसके साथ-साथ मोदी कैबिनेट में 18 सीनियर नेताओं को भी जगह दी गई है। दो पूर्व सीएम को भी मोदी सरकार में शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ एनडीए सहयोगी दलों के कई सीनियर नेताओं को भी मंत्री बनाया गया है। बीजेपी ने जातिगत समीकरण को ध्‍यान में रखते हुए कैबिनेट का बंटवारा किया है। यहां जानें कौन से मंत्री किस वर्ग से हैं।

सवर्ण- अमित शाह, एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, धर्मेन्‍द्र प्रधान, रवणीत बिट्टू, नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, जितेंद्र सिंह, गजेंद सिंह शेखावत, संजय सेठ, राम मोहन नायडू, सुकांत मजूमदार, प्रह्लाद जोशी, जे पी नड्डा, गिरिराज सिंह, ललन सिंह, सतीश चंद्र दुबे शामिल हैं.

ओबीसी- सीआर पाटिल, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, रक्षा खड़से, प्रताप राव जाधव, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भूपेंद्र यादव, भगीरथ चौधरी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी, नित्यानन्द राय शामिल हैं.

दलित- एस पी बघेल, कमलेश पासवान, अजय टम्टा, रामदास आठवले, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, चिराग़ पासवान, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर शामिल हैं.

आदिवासी- जुएल ओराम, श्रीपद येसो नाइक, सर्वानंद सोनोवाल शामिल हैं.

Continue Reading

Trending