Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

थाने में खूनखराबा, सीनियर की हत्या कर ASI ने की खुदकुशी

Published

on

mumbai_police

Loading

मुंबई। मुंबई के वकोला पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक की रविवार को मौत हो गई, जिन्हें शनिवार रात उनके ही एक कनिष्ठ सहकर्मी ने गोली मार दी थी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। मुंबई के उपनगर सांताक्रूज पूर्व स्थित वकोला थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास जोशी (53) और उनके सहायक उप-निरीक्षक दिलीप शिर्के के बीच ड्यूटी में गैरहाजिरी को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद शिर्के ने उग्र होकर अपने वरिष्ठ अधिकारी पर अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोलियां चला दी।

जोशी को पेट, घुटने और हाथ में तीन गोलियां लगी थीं। शिर्के ने जोशी को गोली मारने के बाद उनके अर्दली बाबासाहेब अहिर पर भी गोली चलाई थी, जो उसकी जांघ में लगी थी। अर्दली की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटनाक्रम के दौरान इससे पहले कि थाने में मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी हरकत में आते, शिर्के ने खुद को भी गोली मार ली, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने रविवार को बताया कि गंभीर रूप से घायल विलास को बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रविवार तड़के उनकी मौत हो गई। पुलिस विभाग को झकझोर कर रख देने वाली सनसनीखेज घटना शनिवार रात 8.45 बजे घटी थी। मामले की जांच पुलिस की अपराध शाखा कर रही है।

शिर्के के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। वह सांताक्रूज पुलिस कॉलोनी में रहता था। साथी पुलिसकर्मी उसे बेहद गुस्सैल स्वभाव वाला बताते हैं। मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केएमएम प्रसन्ना और दूसरे शीर्ष अधिकारी मामले की जांच में अपराध शाखा का दिशानिर्देशन कर रहे हैं। मारिया ने कहा कि माना जा रहा है कि जोशी, शुक्रवार रात ड्यूटी पर शिर्के की गैरहाजिरी को लेकर नाराज थे और उनके खिलाफ ड्यूटी रजिस्टर में तीन प्रवृष्टियां दर्ज कर दी थी।

जब शिर्के पुलिस थाने आया और रजिस्टर में अपने खिलाफ प्रवृष्टियां दर्ज देखी, तो गुस्से से आग बबूला हो गया और रात ड्यूटी के प्रभारी अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उसने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया। शनिवार रात 8.45 बजे शिर्के ने जोशी से मामले की शिकायत की, लेकिन जोशी ने उसके खिलाफ दर्ज प्रवृष्टियों को उचित बताकर उसकी बात खारिज कर दी।

इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों में जोरदार बहस हुई और उग्र शिर्के ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर जोशी पर एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दी। उसने चौथी गोली अर्दली अहिर पर चलाई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले शिर्के ने खुद के शरीर में भी दो गोलियां उतार दी। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Continue Reading

प्रादेशिक

गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक से निधन

Published

on

Loading

गुरुग्राम। गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वह 45 साल के थे। उन्हें आज सुबह करीब 10 बजे हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाय गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, इतने कम उम्र में दुनिया छोड़ जाने से उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

साल 2019 में बादशाहपुर से बीजेपी प्रत्याशी को हराकर राकेश दौलताबाद विधायक बने थे। 2019 से पहले दो बार राकेश दौलताबाद चुनाव लड़ चुके थे. राकेश दौलताबाद फिलहाल बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि राकेश दौलताबाद को सुबह करीब 10 बजे हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान गुरूग्राम के पालम विहार के मणिपाल अस्पताल में राकेश दौलताबाद का निधन हो गया।

निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं। राकेश दौलताबाद के अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. परिवारजनों और समर्थकों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Continue Reading

Trending