Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तेजप्रताप को बचपन में उपहार मिली थी 13 एकड़ जमीन : सुशील मोदी

Published

on

Loading

पटना, 4 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को बेनामी संपत्ति को लेकर एक बार फिर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लालू के पुत्र और मंत्री तेजप्रताप यादव पर एक जमीन गिफ्ट मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें चार साल की उम्र में ही एक पूर्व मंत्री की पत्नी ने सेवा से खुश होकर जमीन दान दे दी थी।

मोदी ने पटना में संवाददाता सम्मेलन में दस्तावेजों के साथ खुलासा करते हुए कहा, लालू प्रसाद ने मंत्री पद के बदले दबंग विधायक बृज बिहारी सिंह से जमीन ली थी। मुजफ्फरपुर के किशुनपुर स्थित दो भूखंड बृज बिहारी सिंह की पत्नी रमा देवी ने लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव को गिफ्ट किया था। जिस समय तेजप्रताप को जमीन दान की गई थी, उस समय उनकी उम्र महज तीन साल आठ महीने थी।

भाजपा नेता ने दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि दानपत्र में स्पष्ट लिखा गया है, तेजप्रताप रमा देवी का प्यारा हैं, जिन्हें रमा देवी बहुत प्यार और मोहब्बत करती हैं। नाबालिग तेजप्रताप भी रमा देवी की खुशी का ख्याल रखते हैं। इस कारण मन में हुआ कि अपनी जिंदगी में ही तेजप्रताप को उपहार दूं।

उन्होंने कहा कि इसी सेवाभाव से खुश होकर वर्ष 1992 में रमा देवी ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के किशुनपुर में एक भूखंड नौ एकड़ 24 डिसमिल का तथा दूसरा भूखंड तीन एकड़ 12 डिसमिल की दान दी गई।

उन्होंने कहा कि इस जमीन के नजदीक की सड़क आज भी लालू रोड के नाम से जानी जाती है। भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि तीन साल आठ माह की उम्र में तेजप्रताप ने रमा देवी की ऐसी क्या सेवा कर दी कि उन्होंने जमीन गिफ्ट कर दी?

उल्लेखनीय है कि सुशील मोदी पिछले एक महीने से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर नए-नए खुलासे कर रहे हैं। लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लालू नेताओं की मजबूरी का लाभ उठाते रहे हैं और हर काम की कीमत के लिए ‘काम के बदले जमीन’ की नीति का सहारा लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर सारे प्रमुख नेता लालू परिवार को ही क्यों जमीन का चढ़ावा देते हैं?

उल्लेखनीय है कि बृज बिहारी सिंह की गिनती दबंग नेताओं में होती थी और 1990 के दशक में वह लालू के खास लोगों में से एक थे। सिंह लालू-राबड़ी सरकार में मंत्री भी रहे थे।

Continue Reading

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending