Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

जी टीवी के इन स्टार्स ने छोड़ा ये चर्चित SHOW, जान पर बन आई थी बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टीवी पर आने वाले स्टार्स की दुनिया हमेशा चकाचौंध से भरी होती है। आए दिन पार्टी करना फंक्शन अटेंड करना इनकी आदत सी होती है, लेकिन वहीँ इस चमकती दुनिया का एक कड़वा सच कुछ और भी है। जो शायद इन उजालों में नजर नहीं आता।

Related imageजी हां। दरअसल, आज हम आपको दो ऐसे ही जी टीवी स्टार्स की दिल दहला देने वाली कहानी सुनाने जा रहे हैं। जो बनावटी दुनिया से एकदम हटकर है।

जी टीवी पर प्रसारित हो रहे शो ‘ऐसी दीवानगी…..देखी नहीं कही के स्टार्स के साथ हुआ दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान इन स्टार्स ने मीडिया से अपना दर्द सांझा किया जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Image result for AISI DEEWANGI DEKHI NAHI SERIALशो के लीड स्टार्स प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा ने एक साथ ‘अमानवीय व्यवहार और कामकाजी परिस्थितियों’ को देखते हुए शो से अलविदा कह दिया है। एक्टर्स ने आरोप लगाया है कि उनसे कई घंटों तक बिना ‘खाना और पानी’ दिए लगातार काम कराया जाता था। बीमारी की हालात में भी प्रोड्यूसर्स उन्हें काम करने पर मजबूर करते थे।

Image result for AISI DEEWANGI DEKHI NAHI SERIALइंटरव्यू में एक्ट्रेस ज्योति ने बताया, “जनवरी, 2017 में शो शुरू हुआ था। तब से ही हमारा शोषण किया जा रहा है। हम हर दिन 18 घंटे काम करते थे. विस्तारित घंटों के दौरान हमें न तो खाना-पानी दिया जाता था न चाय। माहौल इतना बिगड़ चुका था कि अब हम यह शो जारी नहीं कर पाएंगे।”

Related imageप्रणव के मुताबिक, “हमारे साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जाता था, जो बेहद दर्दनाक है। दिशानिर्देशों के अनुसार, दो शिफ्टों के बीच 12घंटे का ब्रेक होना जरूरी है। जबकि में दावे के साथ कह सकता हूं कि पिछले 250 दिनों में हमने 5 घंटे के अंतर सेट पर वापसी की है।  मैंने और ज्योति ने CINTAA (सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) के आदेशों के अनुसार तनाव परीक्षण कराया है। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक, हम तनाव,चिंता और निराशा से पीड़ित हैं।”

Image result for AISI DEEWANGI DEKHI NAHI SERIALज्योति ने यह भी आरोप लगाए हैं कि निर्माता बिना पर्याप्त सुरक्षा के उनसे स्टंट कराया करते हैं, जिसकी वजह से उनके साथ एक हादसा भी हुआ। बकौल ज्योति, “एक सीन के दौरान मुझे नीचे गिरना था, इसलिए निर्देशक ने गद्दे डलवाने की मांग की। हालांकि, यूनिट गद्दा लाने में असमर्थ रही. इसके चलते मुझे एक पथरीली जगह पर गिरना पड़ा और मेरी पीठ पर चोट लग गई।”

Related imageइतना ही नहीं एक्ट्रेस ने एक और भयानक अनुभव इंटरव्यू में शेयर किया। एक सीक्वेंस के दौरान सेट पर आग लगाने वाली थी। लेकिन ज्योति कमरे में किसी तरह फंस गईं। आग और धुंआ फैलनी की वजह से उनका हाल बेहाल हो गया। इसके कारण उन्होंने कुछ पल को अपनी ‘आवाज खो दी’ थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ज्योति बताती हैं, “इस घटना के बाद डॉक्टर ने मुझे 4 दिन आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन मुझे अगले ही दिन सेट पर बुलाया गया था और शूटिंग के दौरान मुझे बहुत चीखना-चिल्लाना पड़ा था। Related image

Continue Reading

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending