Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जात नहीं, जमात की राजनीति करता हूं : पप्पू यादव

Published

on

पटना,बिहार,जनता दल (युनाइटेड),अध्यक्ष शरद यादव,मुलायम सिंह,पप्पू यादव

Loading

पटना | बिहार के मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से जनता दल (युनाइटेड) जद(यू) के अध्यक्ष शरद यादव को हरा चुके बाहुबली सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि वह ‘जात’ की नहीं, ‘जमात’ की राजनीति करते हैं। पप्पू हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से छह साल के लिए निकाले जा चुके हैं। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब सामाजिक न्याय के नाम पर ‘पारिवारिक न्याय’ से काम नहीं चलेगा, वास्तविक सामाजिक न्याय की बात करनी होगी।

सांसद ने विशेष बातचीत में कहा, “लालू प्रसाद एक तरफ पार्टी को मजबूत करने की बात करते हैं, वहीं राजद की विचारधारा को मजबूत करने और गरीबों की मदद करने वाले पप्पू यादव को पार्टी से निकाल रहे हैं।” बकौल पप्पू, लालू प्रसाद अपने आलोचकों और स्वाभिमान वाले व्यक्तियों को अपने साथ कभी नहीं रख सकते। उन्हें केवल चाटुकारों और माफियाओं से प्रेम है। उन्होंने कहा, “मैंने राजनीति में सिस्टम के बदलाव की लड़ाई लड़ी। राजद में कार्यकर्ताओं को अपमानित होना पड़ रहा है। इसके लिए मैंने लालू प्रसाद से कई बार बात की, परंतु अंत में मुझे ही दरकिनार कर दिया गया।”

सांसद पप्पू ने आरोप लगाया कि लालू ने उन्हें हर समय इस्तेमाल किया। राजद और जद(यू) गठबंधन के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “पुराने जनता परिवार के बीच विलय सिर्फ मेरे कारण नहीं हुआ। सभी लोगों को डर था कि पप्पू को ‘लालटेन’ मिल जाएगा। अब राजद-जद(यू) गठबंधन कर रहे हैं। यह गठबंधन बेमेल और सिर्फ सत्ता के लिए होगा। इससे बिहार का कल्याण नहीं होने वाला।” नई पार्टी बनाने के विषय में पप्पू ने स्पष्ट कहा कि वह जमात की राजनीति करते हैं और नई पार्टी बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने वाले हैं, उसके बाद ही इस पर कोई निर्णय लेंगे।

लालू के शासनकाल को जंगलराज कहा जा रहा है, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है? इस सवाल पर पप्पू ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, “जंगलराज का मतलब यादवराज बना दिया गया। गलती किसी ने की और भोगा पूरी जमात ने। यह पूरी जमात का दुर्भाग्य है कि उसे नौ वर्षो तक गाली सुनने को मिला।” लालू को आप यादव जाति का नेता मानते हैं? इसके जवाब में उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कहा, “जब मुलायम सिंह यादव के प्रधानमंत्री बनने का मौका आया था, तब लालू ने मुलायम का समर्थन नहीं किया था। इसको लेकर मुलायम सिंह ने सार्वजनिक रूप बयान भी दिए हैं, और आज जब वे रिश्तेदार हो गए तब मुलायम अच्छे हो गए, यादव हो गए।”

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोसी क्षेत्र बिहार की दिशा तय करेगा। कोसी के लोगों को हर वक्त छला गया है। आप पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का हर वक्त साथ देंगे? इस सवाल पर पप्पू ने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, परंतु इतना जरूर कहा, “मांझी गरीबों, पिछड़ों की बात तो करते हैं।” सांसद ने कहा, “लालू प्रसाद सिर्फ परिवार हित पर ध्यान दे रहे हैं, यही कारण है कि पप्पू जैसे व्यक्ति को तिरस्कृत कर दिया गया।” उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पांचवीं बार सांसद बने पप्पू यादव को राजद ने छह मई को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। नीतीश कुमार और मांझी के बीच ठनी लड़ाई में उन्होंने जद(यू) से निष्कासित मांझी का पक्ष लिया था।

प्रादेशिक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने डाला वोट, कहा- मेरा भारत विकसित और मजबूत हो

Published

on

Loading

मुंबई। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। कुल 264 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज महाराष्ट्र की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर- मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण शामिल हैं। लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रटीज को भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखा गया।

मतदान करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। मैंने इसे ध्यान में रखते हुए वोट दिया। भारत को जो सही लगता है, उसके लिए वोट करना चाहिए…मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा…”

अभिनेता राजकुमार राव ने मुंबई में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है। हमें मतदान करना चाहिए। हमारे माध्यम से अगर लोग प्रभावित हो सकते हैं तो निश्चित रूप से यह सबसे बड़ी बात है जो हम लोगों को जागरूक करने के लिए कर सकते हैं। इसलिए मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने मुझे राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में चुना और मैं सभी से अपील करता हूं कि कृपया बाहर आएं और अपना वोट डालें… हम सभी चाहते हैं कि हमारा देश आगे बढ़े, चमके पहले से ही चमक रहा है, मुझे यकीन है कि यह और भी अधिक चमकने वाला है।”

मतदान करने के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, “यह हर भारतीय के लिए बहुत गर्व का क्षण है। 140 करोड़ लोगों के चुनाव में भाग लेना गर्व का क्षण है। आज मतदान की प्रक्रिया बहुत सहज थी और मैं भारत के चुनाव आयोग और देशभर में काम कर रहे सभी अधिकारियों को बधाई देता हूं। इन चुनावों में मतदान करना वास्तव में प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। मैं प्रत्येक मतदाता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें

अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष गोयल ने कहा, “इस चुनाव ने मुझे कई लोगों से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का मौका दिया है। एक मुंबईकर होने के नाते, जिस तरह से लोगों ने मेरी मेजबानी की है वह अद्भुत है। मेरे परिवार के सदस्य अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए विदेश से आए हैं…

Continue Reading

Trending