Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जल्द ही आतंकवाद, नक्सलवाद से निजात पा लेंगे : राजनाथ

Published

on

Loading

लखनऊ, 20 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां रविवार को दावा किया कि उनका मंत्रालय जल्द ही आतंकवाद, नक्सलवाद जैसी समस्याओं से निजात पा लेगा।

राजनाथ ने रविवार को गोमतीनगर एक्सटेंशन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लखनऊ के कार्यालय एवं आवासीय परिसर के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज एनआईए के नाम से ‘टेरर फंडिंग’ करने वालों के दिल में दहशत होती है। यह एक स्वायत्तशासी संस्था है। इसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं है।

उन्होंने कहा, आतंकवाद से देश की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम पूरी कठोरता के साथ उठाए जा रहे हैं। शीघ्र ही हम आतंकवाद, नक्सलवाद इत्यादि जैसी समस्याओं से निजात पा लेंगे।

राजनाथ ने कहा कि वर्ष 2009 से अस्तित्व में आई एनआईए आतंकवादी मामलों की पड़ताल बहुत ही वैज्ञानिक ढंग से करती है। इसने अब तक 165 मामलों में से 95 प्रतिशत मामलों को सुलझाया है, जिसमें से 94 प्रतिशत मामलों में दोषियों को सजा दिलाने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि एनआईए एक ‘क्रेडिबिल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी’ है।

उन्होंने कहा कि अभी तक एनआईए का अपना कोई कार्यालय परिसर नहीं था। लखनऊ में निर्मित यह परिसर इस एजेंसी का पहला निजी कार्यालय तथा आवासीय परिसर है। इसकी स्थापना से अब इस एजेंसी की कार्य-कुशलता और बढ़ेगी।

राजनाथ ने कहा कि इस एजेंसी के गठन के बाद से नॉर्थ ईस्ट के उग्रवाद में 75 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि नक्सलवाद की घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आई है। आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी समस्याओं में फेक करेंसी की बहुत बड़ी भूमिका है। एनआईए इस समस्या के स्रोतों की जांच बहुत ही प्रभावी ढंग से कर रही है। ‘टेरर फंडिंग’ में लिप्त कई लोग अब इसकी गिरफ्त में हैं।

उन्होंने कहा कि एनआईए राज्य की इंटेलीजेंस तथा सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए काम करेगी और सूचनाएं भी साझा करेगी।

Continue Reading

नेशनल

मोदी कैबिनेट के तीन करोड़ नये आवास बनाने के निर्णय का सीएम योगी ने किया स्वागत

Published

on

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें आगामी पांच साल में देश में तीन करोड़ अतिरिक्त आवास के निर्माण को मंजूरी दी गई है। सीएम योगी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के युगांतरकारी नेतृत्व में देश केस करोड़ों निर्धनों का ‘अपना पक्का घर’ का सपना साकार हो रहा है। उसी शृंखला में आज प्रधानमंत्री जी के तीसरे कार्यकाल के केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में ही ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत देश में तीन करोड़ अतिरिक्त आवास के निर्माण का निर्णय अभिनंदनीय है। ये आवास घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाओं से युक्त होंगे। सीएम योगी ने गरीबों के लिए गरिमापूर्ण जीवन का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Continue Reading

Trending