Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जम्मू में बीएसएनएल कर्मियों ने काम रोका

Published

on

Loading

जम्मू| भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारियों ने अपनी देशव्यापी हड़ताल के तहत यहां बुधवार को दो दिवसीय हड़ताल शुरू की। वे कंपनी के पुनरुद्धार की मांग कर रहे हैं। बीएसएनएल के सभी कार्यालयों में बुधवार को लेन-देन बंद रहा। बीएसएनएल के विभिन्न कार्यालयों में बिल का भुगतान करने के लिए जाने वाले ग्राहकों को निराश लौटना पड़ा।

बहु प्लाजा स्थित बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने कार्यालय में बाहर से ताला लगा दिया और उन्होंने कंपनी के पुनरुद्धार की अपनी मांग के पक्ष में नारे लगाए।

प्रादेशिक

इंडिगो के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Published

on

Loading

चेन्नई। चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5314 को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इसकी मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट 6E 5314 ने चेन्नई से सुबह करीब सात बजे उड़ान भरी थी। यह सुबह करीब पौने नौ बजे मुंबई हवाईअड्डे पर उतरी। हवाईअड्डे के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा। फिलहाल, पूरे विमान की तलाशी ली जा रही है।

एयरलाइंस कंपनी ने एक बयान में कहा, “चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5314 को बम की धमकी मिली थी। मुंबई में उतरने के बाद, चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया।

इंडिगो ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं. विमान की अभी जांच चल रही है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली से बनारस जाने वाली फ्लाइट को इसी तरह की धमकी मिली थी। दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था।

Continue Reading

Trending