Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चिरंजीवी के 60वें जन्मदिन की पार्टी में सितारों का तांता

Published

on

चिरंजीवी, 60वें जन्मदिन की पार्टी, सितारों का तांता, श्रीदेवी, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, राम चरण तेजा

Loading

हैदराबाद| मेगास्टार चिरंजीवी के 60वें जन्मदिन के जश्न में श्रीदेवी, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बॉलीवुड सितारे पहुंचे। बर्थडे पार्टी का आयोजन उनके अभिनेता बेटे राम चरण तेजा ने किया था। पार्टी यहां शनिवार को होटल पार्क हयात में रखी गई, जिसमें हिंदी सिनेजगत की नामचीन हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। चिरंजीवी के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “यह एक शानदार पार्टी थी। चिरंजीवी के परिवार ने पूरी शाम के लिए होटल बुक करवाया था। सभी मेहमानों ने चिरंजीवी से अपने जुड़ाव और उनके जबर्दस्त प्रसिद्धि पाने के बारे में बात की।”

इसके अलावा पार्टी में अभिनेता विवेक ओबरॉय उनकी पत्नी प्रियंका, बोनी कपूर और तब्बू सहित कुछ अन्य नामचीन चेहरों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, आमिर खान को भी आना था, लेकिन नहीं आ पाए। जन्मदिन की पार्टी में चिरंजीवी की मां अंजना देवी भी मौजूद रहीं। तेलुगू फिल्म जगत से मोहन बाबू, फिल्मकार के. विश्वनाथ, नागार्जुन और उनकी पत्नी अमाला, बेटा नागा चैतन्य, वेंकटेश, बालाकृष्णा, नितिन, गोपीचंद और रवि तेजा भी पधारे। वहीं तमन्ना भाटिया, तापसी पन्नू, काजल अग्रवाल, तृषा कृष्णन और इलियाना डिक्रूज जैसी दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियां भी पहुंचीं।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending