Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

केरल : परिवहन बंद से जनजीवन प्रभावित

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम, 7 अगस्त (आईएएनएस)| केरल में मंगलवार मध्यरात्रि से निजी बसों, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, माल ढुलाई वाहन, सरकारी स्वामित्व वाली केएसआरटीसी बसों के हड़ताल पर चले जाने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

अखिल भारतीय मोटर परिवहन संगठन द्वारा एक दिवसीय हड़ताल बुलाई गई है।

यहां तक कि सभी कार्यशालाएं और वाहन पुर्जो के दुकानें भी बंद हैं, जिससे बंद का पूरा असर दिख रहा है।

इस 24 घंटे की हड़ताल के साथ परिवहन निकाय प्रस्तावित मोटर वाहन (एमवी) संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहा है।

भारतीय जनता पार्टी समर्थित भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) को छोड़कर अन्य सभी ट्रेड यूनियन विरोध में भाग ले रहे हैं।

हड़ताल के चलते कार्यालर्यो में कर्मचारियों की संख्या कम है। हालांकि, सड़कों पर निजी वाहन सामान्य रूप से चल रहे हैं।

हड़ताल के कारण स्कूलों में अवकाश न होने के बावजूद विद्यार्थियों की उपस्थिति न के बराबर हैं। अध्यापक-अध्यापिकाओं की उपस्थिति भी बहुत कम है।

स्थिति के मद्देनजर कोच्चि मेट्रो में काफी भीड़ देखने को मिली।

कई जिलों के प्रमुख बाजारों में दुकानें और प्रतिष्ठान खुले रहे लेकिन खरीदारों की संख्या नदारद है।

रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों ने गंभीर रूप से बीमार मरीजों को परिवहन मुहैया कराने की पूरी कोशिश की।

कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और उन टैक्सियों व ऑटो-रिक्शा चालकों के बीच मामूली झड़प होने की सूचना मिली है जिन्होंने हड़ताल के बावजूद वाहनों को चलाने की कोशिश की।

प्रस्तावित मोटर वाहन (एमवी) संशोधन विधेयक लोकसभा द्वारा पारित किया गया है और अब राज्यसभा की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

प्रदर्शनकारी बीमा प्रीमियम में कमी किए जाने की भी मांग कर रहे हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending