Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

केरल : कन्नूर हवाईअड्डा उद्घाटित

Published

on

Loading

कन्नूर, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने रविवार को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे राज्य का भाग्य बदल जाएगा, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सभी कस्बों की दूरी केवल चार घंटे की है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के साथ सुबह 10 बजे हवाईअड्डे से पहली उड़ान को रवाना करने के बाद विजयन ने ट्वीट किया, “कन्नूर ने उड़ान भर ली है।”

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने 180 यात्रियों के साथ अबू धाबी के लिए पहली उड़ान भरी। सभी यात्रियों को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (केआईएएल) की ओर से एक-एक उपहार दिया गया।

यह राज्य का चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है। तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड में भी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं।

फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, “हवाईअड्डा उत्तरी केरल के भाग्य को बदल देगा। यह 2,300 एकड़ में फैला हुआ है और इसके रनवे की लंबाई 3,050 मीटर है, जिसे 4,000 मीटर तक बढ़ाया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “समावेशी विकास के लिए कनेक्टिविटी और गतिशीलता महत्वपूर्ण है। केरल ने मानवीय विकास में सराहनीय प्रगति की वजह से इस पर ध्यान केंद्रित किया है।

विजयन ने कहा कि कन्नूर हवाईअड्डे के उद्घाटन के साथ केरल कनेक्टिविटी में नए मानक स्थापित कर रहा है। विजयन ने कहा, “सभी जिला मुख्यालयों की दूरी अब अंतर्रष्ट्रीय हवाईअड्डे से तीन घंटा रह गई है। राज्य के लगभग सभी कस्बों की अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से दूरी चार घंटों के भीतर पूरी हो जाएगी।”

अबू धाबी के लिए उड़ान भरने से पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें राजनेताओं समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

यहां से आज के लिए दो और उड़ानें निर्धारित हैं।

यहां से संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरू और मुंबई के लिए भी घरेलू उड़ानें संचालित होंगी।

प्रभु ने केरल सरकार और केरल के लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “यह हवाईअड्डा एक तरह से केरल के भविष्य की प्रगति का प्रवेश द्वार है। उनका सपना हकीकत में बदल रहा है।”

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending