Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कांग्रेस ने 15 और उम्मीदवारों की सूची जारी की

Published

on

Loading

गांधीनगर, 27 नवंबर (आईएएनएस)| टिकट चाहने वाले असंतुष्ट उम्मीदवारों की नाराजगी के बीच कांग्रेस ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 15 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार है।

कांग्रेस ने गांधीनगर उत्तर सीट से एक बार फिर से पुराने वफादार सी.जे. चावडा को टिकट दिया है। चावडा ने इस निर्वाचन क्षेत्र से 2002 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वाडीभाई पटेल के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2007 के चुनावों में भाजपा के शंभूजी ठाकोरे ने उन्हें मात दी थी। चावडा ने 2012 में चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन 2010 के देहगम उपचुनाव में वह हार गए थे।

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस छोटू वसावा के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने वसावा के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। वसावा ने अहमद पटेल को राज्य सभा चुनाव जिताने में साथ दिया था। वसावा की नवगठित पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) दो उम्मीदवार उतार रही है जो मोरवाहाडाफ (अनुसूचित जनजाति सीट)व वाघोडिया से चुनाव लड़ेंगे। बीटीपी भाजपा के मधु श्रीवास्तव के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

वीरमगम सीट पर लखाभाई भारवाड भाजपा के तेजश्री पटेल के खिलाफ लड़ेंगे, जो कभी कांग्रेस पार्टी में रहे थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट से कौन जीतता है, क्योंकि इस क्षेत्र में पाटीदार बहुमत में है। इसके अलावा पाटीदाल आन्दोलन के दो सबसे लोकप्रिय चेहते हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोरे का यह गृहनगर भी है।

जमालपुर खडिया सीट से इमरान खेडावाला चुनाव लड़ेंगे। खेडावाल भाजपा के भूषण भट्टे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। भूषण भट्ट गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक भट्ट के बेटे है। सबीर काबलीवाला यहां से निर्दलीय मैदान में हैं।

इसके अलावा थराड से डी.डी.राजपूत को, देवोदार से शिवभाई भूरिया, राधनपुर से अल्पेश जाला, चनासमा से रघु देसाई, सिद्धपुर से चंदन ठाकोरे, इदार से मणिलाल वाघेला, वतवा से बिपिन पटेल, असवारा (एसी) से कनुभाई वाघेला, घोलका से अश्विन राठौड, झलोड (एसटी)से भवेश काटरा, मंजलपुर से चिराग झावेरी को टिकट दिया गया है।

Continue Reading

नेशनल

जनता-जनार्दन ने 4 चरणों में ही इंडी गठबंधन को चारों खाने चित्त कर दिया है : पीएम मोदी

Published

on

Loading

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी के फतेहपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा की शुरुआत में उन्होंने कहा कि आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा-एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन है। सपा-कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुकी हैं। मोदी जब इनकी सच्चाई देश को बता रहा है तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान कर रहा है। आज पूरा देश पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है। अभी देश में 4 चरण के चुनाव हुए हैं लेकिन जनता-जनार्दन ने इन 4 चरणों में ही इंडी गठबंधन को चारों खाने चित्त कर दिया है। भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है, उसने हथियार डाल दिए हैं। पंजे और साइकिल के सपने टूटकर ‘खटाखट-खटाखट’ बिखर गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता। इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे, अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है। इन चार चरणों में ही इंडी गठबंधन चारों खाने चित हो गया है। आपको पता होगा कि मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे। मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे, ये खबर भी पक्की निकली। उन्होंने कहा कि आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने ‘मिशन 50’ रखा है। मतलब कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाए, ये कांग्रेस का लक्ष्य है। अब, 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए। मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा दोनों के सारे गुण मिलते हैं। दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं और भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में हैं। दोनों अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। दोनों अपराधियों और माफियाओं को बढ़ावा देती है।

सपा-कांग्रेस आतंकवादियों से हमदर्दी रखती है। सपा-कांग्रेस को लगता है कि ये हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे, इसलिए, इनके हौंसले बढ़ गए हैं। कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर (Ram Temple) पर ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है। इनके गठबंधन के लोग कहते हैं कि सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे। सपा सरकार में यूपी अपराध में टॉप पर होता था। लेकिन, विकास के मामले में यूपी की गिनती पिछड़ी प्रदेश के तौर पर होती थी। आज भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को विकास में टॉप पर ले आई है। आज यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले राज्यों में टॉप पर है। सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में यूपी टॉप पर है। यूपी सात शहरों में मेट्रो शुरू करके टॉप पर है। यही नहीं गरीब कल्याण की जो योजनाएं मैं चलाता हूं, यूपी उनमें भी टॉप पर है।

Continue Reading

Trending