Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर मुठभेड़ के शहीदों को श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

श्रीनगर | दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले कर्नल एम.एन. राय को सेना ने बुधवार को श्रद्धांजलि दी। उनके सम्मान में यहां बादामी बाग छावनी मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने किया। पुलवामा में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में राय के साथ-साथ हेड कांस्टेबल संजीव सिंह भी शहीद हो गए। सेना ने शहीद पुलिसकर्मी को भी श्रद्धांजलि दी।

इस मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो स्थानीय आतंकवादी भी मारे गए। जीओसी साहा ने कहा, “वे कल (मंगलवार) त्राल में साहसिक अभियान के दौरान शहीद हो गए। इन दो वीरों के इस सर्वोच्च बलिदान ने जम्मू एवं कश्मीर की सुरक्षा विरोधी ताकतों से लड़ने के हमारे संकल्प को और बल दिया है।” उन्होंने कहा कि कर्नल राय (39) ने हमेशा अपने सैनिकों का नेतृत्व किया। साहा ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक के पिता व भाई ने कर्नल राय से संपर्क कर उनके समक्ष आत्मसमर्पण करने की बात कही। राय जब उनसे बात कर रहे थे, उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा, “मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आबिद अहमद खान व शिराज अहमद डार के रूप में हुई है।” जीओसी ने कहा कि कर्नल राय बहादुर थे और उनमें अपने कर्तव्य को लेकर जुनून था। उन्हें इस गणतंत्र दिवस पर उनकी वीरता के लिए युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां व पांच साल का बेटा है।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending