Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कला को राजनीति से दूर रखा जाए’

Published

on

Loading

मुंबई| शिवसेना की धमकी के बाद यहां पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का संगीत कार्यक्रम रद्द किए जाने की अभिनेत्री शबाना आजमी, डिजाइनर वेंडल रोड्रिक्स, गायक कैलाश खेर, फिल्मकार महेश भट्ट व अन्य हस्तियों ने निंदा की है। वहीं, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष ने आशा जताई है कि भारत सरकार इस मामले में ‘जिम्मेदारी’ से काम लेगी। उक्त हस्तियों ने मुंबई व पुणे में गुलाम अली का संगीत कार्यक्रम रद्द किए जाने की पुरजोर निंदा करते हुए कहा है कि संगीत की कोई सरहद नहीं होती।

शबाना ने ट्विटर पर अफसोस जताते हुए लिखा क्या हम पाकिस्तान के साथ युद्ध कर रहे हैं, क्या हमने कूटनीतिक रिश्ते तोड़ दिए हैं,  क्या हमने हमारे दूतावासों को ताला मार दिया है, तो गुलाम अली पर प्रतिबंध लगाने का क्या औचित्य है| महेश भट्ट ने कहना है की  यह एक परिचित भयावह अनुभव है जो हमारे देश के इस हिस्से में अक्सर देखने को मिलता है। फैशन डिजाइनर वेंडल रोड्रिक्स ने कहा कि संगीत कार्यक्रमों को सरकार से दूर रखा जाना चाहिए। उन्होंने भारतीयों की ओर से माफी भी मांगी।

लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के विशाल ददलानी ने कार्यक्रम रद्द होने अफसोस जताते हुए ट्विटर पर लिखा, गुलाम अली साहब और उनका संगीत राजनीति से परे व ऊपर है। अगर वह प्रस्तुति नहीं दे सके तो यह उनका नहीं हमारा नुकसान होगा। उनके जोड़ीदार शेखर रवजियानी ने कहा कि गुलाब अली साब हमारे मेहमान हैं| संगीत किसी सरहद को नहीं मानता।

वहीँ कैलाश खेर ने कहा कि संगीत, कला और खेलों को राजनीति से परे रखना चाहिए। पाकिस्तान में प्रस्तुति दे चुके भारतीय संगीत किसी सरहद को नहीं मानता। गुलाम अली भारत में उतने ही लोकप्रिय हैं, जितनी लता मंगेशकर पाकिस्तान में हैं। उधर, पाकिस्तान के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (सीबीएफसी) के अध्यक्ष फख्र-ए-आलम ने यह बहुत दुखद और निराशाजनक है कि 21वीं सदी में कला, संगीत और खेलों को असहिष्णुता, नफरत और श्रेष्ठ होने का दिखावा करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है। मैं आशा करता हूं कि भारत सरकार जिम्मेदारी से काम लेगी।

 

 

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending