Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कम बजट में होगा रियो ओलंपिक समारोहों का आयोजन

Published

on

Loading

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील की संकटपूर्ण अर्थव्यवस्था का असर ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों के आयोजन समारोहों पर भी होने जा रहा है। देश की खराब अर्थव्यवस्था को देखते हुए वर्ष 2016 में होने वाले ओलंपिक और इसी साल होने वाले पैरालम्पिक खेलों के आयोजन समारोह का बजट कम किया गया है। यह बजट लंदन में आयोजित ओलंपिक समारोहों के बजट से बहुत कम है। ओलंपिक समारोहों के निदेशकों ने इसके बजट में कटौती की जानकारी दी।

ब्राजील की अर्थव्यवस्था 2015 की शुरुआत से ही खराब है, जिसके कारण बाजार में निराशावादी दृष्टिकोण बढ़ा है। नए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्राजील की अर्थव्यवस्था में 2.1 प्रतिशत तक की गिरावट आएगी, वार्षिक महंगाई दर 9.25 प्रतिशत तक रहेगी और ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ के खिलाफ महाभियोग की मांग भी हो रही है।

रियो ओलंपिक समारोहों के निदेशकों में से एक फर्नाडो मिरेलेस हैं, जो साल 2000 में ऑस्कर के लिए नामित ‘सिटी ऑफ गॉड’ के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अनुमान जताया कि तीन साल पहले लंदन में आयोजित ओलंपिक के चार समारोहों में खर्च की गई राशि का केवल 10 प्रतिशत ही रियो ओलंपिक के आयोजन समारोह में खर्च होगा।

फर्नाडो ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “सब जानते हैं कि ब्राजील वित्तीय संकट के दौर से जूझ रहा है। हमारे पास बजट कम है, लेकिन मैं इस कम बजट के साथ काम करने को लेकर खुश हूं। ऐसे में जबकि यहां स्वच्छता और शिक्षा पर धन खर्च करने की जरूरत है, यदि लंदन जितना खर्च यहां होता तो मुझे शर्मिदगी महसूस होती।”

फर्नाडो ने माना कि शुरुआत में ओलंपिक समारोह के निदेशकों की टीम ने ड्रोन तथा घूमने वाले मंच जैसे कुछ उच्च तकनीक वाले उपकरणों की मांग की थी, लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि इसे वहन नहीं किया जा सकता। रियो 2016 आयोजन समिति के समारोह निदेशक लियोनाडरे केटानो ने कहा कि कम बजट के बावजूद मैराकाना स्टेडियम में होने वाले समारोह पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह टेलीविजन के जरिये ओलंपिक खेलों को देखने वाले तीन अरब लोगों के दिलों को छुएगा। उन्होंने कहा, “हमारे पास भव्यता नहीं होगी, लेकिन मौलिकता होगी। हम कम खर्च करेंगे, लेकिन हम इसकी भरपाई रचनात्मकता, लय और सच्ची भावना के साथ करेंगे।”

खेल-कूद

आउट होने के बाद अंपायर से भिड़े संजू सैमसन, BCCI ने ठोंका जुर्माना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन आईपीएल 2024 के 56वें मैच में विवादित अंदाज में आउट हुए और फिर अंपायर से बहस करने के कारण बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना ठोंक दिया।अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया।

डीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी।
सैमसन की 46 गेंदों में 86 रनों की बेहतरीन पारी का अंत विवादित रहा। शाई होप ने मुकेश की गेंद पर बाउंड्री रोप के पास सैमसन का एक शानदार कैच लपका। ऐसा लगा कि होप ने गेंद को सफलतापूर्वक पकड़ लिया था और कई रीप्ले को देखकर भी यही लगा, लेकिन एक ऐसा एंगल भी था जिसने कैच को लेकर थोड़ा संदेह पैदा कर दिया। हालांकि, तीसरे अंपायर ने अंततः पहले दो रीप्ले पर भरोसा किया और सैमसन को आउट घोषित कर दिया।

इसके बाद शुरुआत में डगआउट की ओर बढ़ रहे सैमसन रिप्ले देखने के बाद अंपायर के फैसले से असंतुष्ट दिखे और अंपायरों से बहस करने लगे। हालांकि थोड़ी देर बहस करने के बाद संजू को अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन जाना पड़ा। अब बीसीसीआई ने सैमसन के इस व्यवहार के लिए जुर्माना ठोक दिया है।

बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 7 मई, 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और सजा को स्वीकार भी कर लिया है। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।

Continue Reading

Trending