Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा ने लिया आईएसआईएस के खात्मे का संकल्प

Published

on

Loading

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को देश के नाम अपने संबोधन में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को तबाह कर देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। ओबामा ने कहा कि जो भी आतंकी संगठन अमेरिका के लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, अमेरिका उसे नष्ट कर देगा।

ओबामा ने अमेरिका को भरोसा देते हुए कहा कि ‘हम आईएसआईएस समेत हम हर उस संगठन का खत्म करेंगे जो हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा। आतंकवाद का खतरा छोटा नहीं है, लेकिन हम इससे निपट लेंगे।’ उन्होंने कहा कि आईएस जैसे संगठनों पर साथी देशों के साथ मिलकर कार्रवाई जारी है और अगर इन संगठनों में से किसी ने भी अमेरिका को नुकसान पहुंचाया तो उसका सफाया निश्चित है।

हालांकि ओबामा ने अफगानिस्तान और इराक की तरह व्यापक स्तर पर जमीनी सेनाएं भेजने की संभावनाओं को खारिज कर दिया।
ओबामा ने कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो में हुई गोलीबारी की घटना को भी आतंकवादी गतिविधि करार दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “यह एक आतंकवादी घटना थी, जिसका उद्देश्य निर्दोष लोगों को मारना था।” ओबामा ने कहा कि यह स्पष्ट है कि दोनों हमलावर कट्टरता के रास्ते पर थे।

राष्ट्रपति ओबामा ने देशवासियों को एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बल्कि एक साथ खड़े रहने का आह्वान करते हुए कहा कि मुस्लिम अमेरिकी नागरिक भी अमेरिका के दोस्त और सहकर्मी हैं। उन्होंने कहा कि बिना वीजा अमेरिका आने वालों पर कड़ी नजर रखनी होगी और इस दिशा में कड़े कदम उठाने होंगे।

गौरतलब है कि बीते बुधवार को कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो के सामाजिक सेवा केंद्र में दो हमलावरों सैयद फारुख (28) और तशफीन मलिक (27) ने अंधाधुंध गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए थे।

ओबामा के पिछले सात साल के कार्यकाल में यह उनका तीसरा ‘ओवल ऑफिस’ संबोधन है। ओबामा ने देश में हजारों की संख्या में इराकी नागरिकों को प्रशिक्षण देना जारी रखने की भी बात कही।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending