Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ऐक्सिस बैंक ने किया अखिल भारतीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Published

on

Loading

पेंटिंग प्रतियोगिता स्प्लैश 7-12 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिये है
देहरादून। निजी क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक द्वारा बाल दिवस का उत्सव मनाने के लिये स्प्लैश के सीजन 3 का आयोजन किया गया। स्प्लैश अखिल-भारतीय पेंटिंग प्रतियोगिता है जिसे बैंक की सभी शाखाओं में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के तीसरे सीजन में देशभर में 90,000 से अधिक बच्चों की प्रतिभागिता देखने को मिली।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बाल दिवस मनाना और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना है। यह बच्चों को उनके सपनों के साथ-साथ त्योहार का उत्सव मनाने और पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरुकता फैलाने में मददगार है। इसलिये इस वर्ष की प्रतियोगिता का विषय था: इंडिया इन 2030, वल्र्ड पीस एंड मिशन मार्स।

राजीव आनंद, ग्रुप एक्ज़ीक्यूटिव-रीटेल बैंकिंग, ऐक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘हमें स्प्लैश के सीजन 3 का आयोजन करके बेहद प्रसन्नता हो रही है। इस वर्ष 90,000 से अधिक बच्चों की प्रतिभागिता के साथ हमें जबर्दस्त प्रतिसाद मिला। बैंक प्रत्येक क्षेत्र के समुदाय का अभिन्न हिस्सा हैं। इस पहल के जरिये हमारा इरादा एक समुदाय के रूप में साथ आकर बाल दिवस का उत्सव मनाना था। लगातार तीसरे वर्ष अखिल भारतीय पेंटिंग प्रतियोगिता-स्प्लैश सीजन 3 में हमने बच्चों के साथ जुड़ाव बनाया।‘‘ शाखा स्तर के विजेताओं की घोषणा उसी दिन करके उन्हें पुरस्कृत किया गया, जबकि राज्य स्तरीय विजेताओं और राष्ट्रीय विजेता की घोषणा दिसंबर के अंत में की जायेगी।

ऐक्सिस बैंक के विषय में:
ऐक्सिस बैंक निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का दायरा व्यापक पैमाने पर फैला हुआ है, जिनमें लार्ज एवं मिड कारपोरेट बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग, एग्रीकल्चर एवं रीटेल बैंकिंग शामिल हैं।
30 सितंबर 2014 को भारत में बैंक के नेटवर्क में 2,505 शाखा कार्यालय (एक्सटेंशन काउंटर सहित), 13,146 एटीएम हैं। बैंक की शाखायें 1,686 से अधिक शहरों एवं नगरों में हैं। इन शाखा कार्यालयों की सहायता से बैंक व्यापक एवं विभिन्न ग्राहक वर्ग तक अपने उत्पादों एवं सेवाओं को रीटेल एवं काॅरपोरेट क्षेत्र में पहुंचाने में सफल रहा है। ऐक्सिस बैंक ने यूके, सिंगापुर, हांगकांग, शंघाई, कोलंबो, दुबई तथा अबू धाबी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है।

उत्तर प्रदेश

महोबा में गरजे सीएम योगी- ‘पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं’

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसके खिलाफ कुछ मत बोलो। तो मैंने कहा- क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं। एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है। छीना-झपटी चल रही है। जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं। चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें।

सीएम योगी ने कहा कि हमने बिना चेहरा, गांव या क्षेत्र देखे सबका साथ सबका विकास किया है।आज बुदेलखंड में बनी तोप जब सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तान वालों की पैंट भीग जाती है। 2017 के पहले यहां डकैतों का आतंक था, बड़े बड़े माफिया थे। सपा, बसपा कांग्रेस ने यहां माफिया दिया जो लूट खसोट मचा रहे थे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में थी। आज बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब हमारा नौजवान बुंदेलखंड से पलायन नहीं करेगा। पूरी दुनिया आपके पास नौकरी की भीख मांगने आएगी। सीएम ने कहा कि क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भारत पर शासन करेंगे? हिंदुओं के हत्यारों को सत्ता सौंपेंगे क्या? कतई नहीं होना चाहिए ये पाप।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। योगी ने कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जनता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

Continue Reading

Trending