Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

उम्मीद है, प्रगतिशील इमरान लाएंगे ‘मुल्क’ में बदलाव : अनुभव

Published

on

Loading

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)| फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने प्रगतिशील विचारों वाले इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद वहां हालात बेहतर होने की उम्मीद जताई है। उनकी फिल्म ‘मुल्क’ को पाकिस्तान में प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है। सिन्हा ने कहा कि ‘मुल्क’ हिंदुओं और मुसलमानों के बीच की एक प्रेम कहानी है।

यहां एक कार्यक्रम में एक फिल्म का प्रचार करने आए अनुभव ने पाकिस्तान में फिल्म पर प्रतिबंध पर बात की।

उन्होंने कहा, मैं आश्चर्यचकित हूं कि मेरी फिल्म को पाकिस्तान में प्रतिबंधित क्यों किया गया। मैं चाहता था कि पाकिस्तान के लोग फिल्म देखें और निर्णय लें कि क्या उनकी सरकारें हमारे साथ दोस्ती नहीं करना चाहतीं।

उन्होंने कहा, वे हमें सौहार्द और सह अस्तित्व की बात नहीं करने देना चाहते, क्योंकि उनके घर इन्हीं मुद्दों पर चलते हैं और लोगों को ये समझना होगा। मैं वास्तव में जानना चाहता हूं कि पाकिस्तान में मेरी फिल्म पर प्रतिबंध क्यों लगा है, क्योंकि मेरी फिल्म भाषा का कोई मुद्दा नहीं है, धर्म का मुद्दा नहीं है, इसमें समाज के बारे में बुरा नहीं कहा गया और पाकिस्तान के बारे में गलत नहीं कहा गया।

उन्होंने कहा, फिल्म में कुछ व्यक्तियों की आलोचना हुई है, और आप अगर यह सहन नहीं कर सकते, मैं नहीं जानता कि क्या करना चाहिए।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending