Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्घालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

Published

on

Loading

लखनऊ/इलाहाबाद | उत्तर प्रदेश की संगम नगरी इलाहबाद में गंगा तथा यमुना नदी के संगम स्थल पर गुरुवार को लाखों श्रद्घालुओं ने पौष पूर्णिमा के पर्व पर डुबकी लगाई। वहां अब भी लाखों लोग विभिन्न घाटों पर डुबकी लगा रहे हैं। इलाहबाद में पौष पूर्णिमा स्नान के साथ माघ मेले का आगाज हो गया है और पुण्य लाभ के लिए लाखों लोग संगम के तट पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों का दावा है कि शाम तक 50 लाख लोग संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करेंगे।

पौष पूर्णिमा बुधवार शाम 7.20 बजे शुरू हो गई थी, लेकिन उदयातिथि की वजह से स्नान दान का क्रम तड़के चार बजे शुरू हुआ। स्नान के लिए कुल 17 घाट बनाए गए हैं। सुबह आठ बजे तक करीब चार लाख श्रद्घालुओं के स्नान करने का अनुमान है। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, स्नानार्थी मेले में पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि इलाहाबाद में तीस दिन तक गंगा तथा यमुना के संगम स्थल पर माघ मेला रहेगा। यहां पर तंबुओं की नगरी बसाई गई है, जहां पर लोग एक महीने तक कल्पवास करेंगे। इसी के साथ श्रद्घालु एक दिन से एक माह तक संगम तट पर रहकर वैरागी के रूप में जीवन यापन करेंगे और मोक्ष प्राप्ति की कामना करेंगे।

यहां पर कल्पवास के संकल्प के साथ श्रद्घालु स्नान, अन्न-जल दान के बाद सिर्फ एक वक्त का भोजन करेंगे और भूमि शयन करेंगे। इस बार माघ मेले में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था भी की गई है। पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है, ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।

प्रादेशिक

पुणे हिट एंड रन केस: कोर्ट ने आरोपी के पिता को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

Published

on

Loading

पुणे। पुणे हिट एंड रन केस में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जमानत मिलने के बाद फिर से अरेस्ट कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले में नई धारा भी जोड़ी है। इसके साथ ही कोर्ट ने बार के मालिक जितेश शेवनी और जयेश बोनकर को भी 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में एक नाबालिग लड़के ने अपनी करोड़ों की पोर्शे कार से दो लोगों को कुचलकर मार डाला। चश्मदीदों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा था। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अनीस दुधिया और अश्विनी कोस्टा के तौर पर हुई थी। दोनों राजस्थान के हैं। बाद में पुलिस ने इस मामले में कार चला रहे 17 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

पुलिस ने उस पर बालिग लोगों की तरह मुकदमा चलाने और उसे पुलिस हिरासत में भेजने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार करते हुए आरोपी को जमानत दे दी थे। आरोपी को कोर्ट ने 15 दिनों के लिए येरवडा की ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने’ और ‘हादसे पर एक निबंध लिखने’ के लिए कहा। वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि जमानत की शर्तों में आरोपी को एक ऐसे डॉक्टर से इलाज कराने का निर्देश दिया गया है जो उसे शराब छोड़ने में मदद कर सके। इसके अलावा उसे ‘साइकेट्रिस्ट से सलाह’ लेकर उसकी रिपोर्ट अदालत में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

चश्मदीदों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा था.पुलिस का दावा है कि बार में शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर 17 साल का आरोपी पोर्शे कार को चला रहा था। उसने रविवार तड़के शहर के कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

Trending