Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इस बंदर ने खींची थी विवादित SELFIE, अब बना ‘पर्सन ऑफ दि ईयर’

Published

on

Loading

जकार्ता। अपने दांत दिखाने वाली सेल्फी व अमेरिका के कॉपीराइट मामले में फंसने के बाद सुर्ख़ियों में आए इंडोनेशियाई बंदर को पेटा ने हाल ही में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के तौर पर नामित किया है।

तो वहीं, पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने इस बंदर की सेल्फी का मामला उठाया था। पेटा ने ‘नारूटो’ नाम के इस बंदर को सम्मानित करते हुए कहा कि काले रंग का यह बंदर एक जीव है। ना कि कोई वस्तु।

 ये था मामला-

बता दें कि साल 2011 में सुलावेसी द्वीप पर ‘नारूटो’ ने ब्रिटिश नेचर फोटोग्राफर डेविड स्लेटर के लगाए कैमरे के लेंस की ओर घूरते हुए बटन क्लिक कर दिया था। ‘नारूटो’ बंदर की यह तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी थी और पेटा ने इसके खिलाफ मुकदमा दायर कर दावा किया था कि 6 साल के ‘नारूटो’ को अपनी तस्वीर का रचनाकार और मालिक घोषित करना चाहिए।

Image result for इंडोनेशियाई बंदर को पेटा ने हाल ही में 'पर्सन ऑफ द ईयर' के

बता दें कि डेविड प्रकृति से जुड़ी वस्तुओं की तस्वीरें लेते हैं।

वहीं, पेटा के संस्थापक इनग्रिड नेवकिर्क ने एक बयान में कहा कि ‘नारूटो’ की ऐतिहासिक सेल्फी ने उस विचार को चुनौती दी कि व्यक्ति कौन है और कौन नहीं है। ऐसा पहली बार है जब इस पशु को किसी की संपत्ति घोषित करने के बजाय उसे संपत्ति का मालिक घोषित करने की मांग करते हुए कोई मुकदमा दायर किया गया है।

क्या पशु अपनी संपति के मालिक खुद है-

बहरहाल, मुकदमे से अंतर्राष्ट्रीय कानूनी विशेषज्ञों के बीच पशुओं के लिए उनके व्यक्तित्व की पहचान और वह अपनी संपत्ति के मालिक हो सकते हैं या नहीं, इसे बात को लेकर बहस छिड़ गई है। इस तरह सितंबर में अदालत के फैसले पर सहमति बनी कि डेविड भविष्य में बंदर की सेल्फी का इस्तेमाल या उसकी बिक्री से होने वाली कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा इंडोनेशियाई बंदरों की रक्षा के लिए देंगे।

 

 

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending