Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इमरान के दिल में फिर बजी प्यार की घंटी, अपनी गुरु को बनाएंगे तीसरी जीवनसाथी!

Published

on

Loading

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां एक ओर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पाक में अपनी सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है लेकिन उस पार्टी के प्रमुख इमरान खान आज कल अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है।

imran khan third marriage के लिए इमेज परिणाम

दरअसल इमरान इससे पूर्व दो शादी कर चुके हैं लेकिन अब तीसरी शादी की खबर सामने आ गई है। मीडिया यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। यह भी एक रोचक बात है कि इमरान का दिल जिस पर आया है वह और कोई नहीं बल्कि जिससे इमरान आध्यात्मिक का ज्ञान लेने जाते थे उसी के प्यार में पागल होकर तीसरी शादी कर डाली है।

संबंधित इमेज

उधर इमरान के सचिव ने इस पूरी खबर का खंडन किया है और मनगढं़त बताया है। हालांकि पाकिस्तान से मिली जानकारी के अनुसार इमरान खान ने 1 जनवरी की रात लाहौर में निकाह किया और अगले ही दिन इस्लामाबाद के आतंक रोधी कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे, जहां उन्हें जमानत दे दी गई।

Image result for imran cricketer spiritual teacher

ये निकाह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य मुफ्ती सईद ने कराया। इमरान के राजनीतिक सचिव अवन चौधरी और पार्टी प्रवक्ता नईम उल हक ने शादी की खबर को झूठा करार दिया है। उन्होंने यहां तक कह डाल है कि ये एक गैर जिम्मेदाराना पीत पत्रकारिता है।

Image result for imran cricketer spiritual teacherइमरान ने इससे पूर्व जेमिमा खान और रेहाम खान से शादी की थी। अब जब उनकी तीसरी शादी की बात सामने आ रही है तो लोग बेहद हैरान है। वहीं पाकिस्तान में इस खबर को लेकर चर्चा जोरों पर देखी जा सकती है।

Continue Reading

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending